Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीछा नहीं छोड़ रही लुटेरी दुल्हन... अब पीड़ितों को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल, सुहागरात पर फरार हुई थी युवती

    Updated: Wed, 21 May 2025 11:09 AM (IST)

    आगरा में एक अधिवक्ता ने रिंकू नामक युवक से 1.20 लाख रुपये लेकर लुटेरी दुल्हन से शादी करवा दी। दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर 1.30 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके बाद विधायक के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हुआ। अब अधिवक्ता द्वारा पीड़ितों को धमकाने का ऑडियो प्रसारित हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। बिचौलिए अधिवक्ता ने सीतानगर रामबाग के रिंकू से 1.20 लाख लेकर उसकी शादी लुटेरी दुल्हन से करवा दी। दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ दूध में पिलाकर 1.30 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। शिकायत पर थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की। विधायक धर्मपाल सिंह के साथ पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पीड़ितों को अधिवक्ता द्वारा धमकाने का आडियो प्रसारित हुआ है। इसमें अधिवक्ता जेपी धाकरे की ओर से पीड़ितों को मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

    सीतानगर के रिंकू ठेल पर पेटीज बेचते हैं। ट्रांसयमुना कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता जेपी धाकरे ने 1.20 लाख रुपये लेकर उनका रिश्ता तय कराया। चार मई को नगला पदी के एक मंदिर में युवती और उसके मामा, फूफा से मिलाकर शादी करवा दी। रात में दुल्हन ने पूरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। गहने और 1.30 लाख लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार आरोपित बिचौलिए से बात करने पहुंचा तो धमकाया गया।

    ऑडियो हुआ वायरल

    विधायक धर्मपाल के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस अधिवक्ता को नोटिस दे चुकी है। रिंकू की मां कुसुमा दे बताया कि बेटे ने आरोपित अधिवक्ता जेपी धाकरे से फोन पर बात की तो आरोपित उल्टा बेटे को धमकाने लगा। सीओ आफिस में बात हो जाने की बोलकर सबके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है। गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। इसका आडियो भी प्रसारित हो गया है।

    इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे का कहना है कि पुलिस आरोपित तलाश कर रही है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में कार से कुचलकर इंजीनियर की हत्या, दूल्हे के रिश्तेदार ने दिया खाैफनाक घटना को अंजाम

    ये भी पढ़ेंः प्रिंसिपल रूम में लड़की से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, अश्लील वीडियो वायरल होने पर सन्न रह गया परिवार