Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल रूम में लड़की से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, अश्लील वीडियो वायरल होने पर सन्न रह गया परिवार

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:17 AM (IST)

    Moradabad Gang Rape Update News एक 12 साल की लड़की से प्रधानाचार्य के कमरे में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पांच नाबालिग आरोपितों ने इसका वीडियो बना लिया और पीड़ित लड़की को धमकाया। धमकी से बालिका इतनी डर गई कि उसने घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। सोमवार को बालिका के पड़ोसी महिला के पास वीडियो पहुंची तो स्वजन को जानकारी हुई।

    Hero Image
    Moradabad News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Gang Rape In Moradabad: निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक के कक्ष में बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय बालिका को पड़ोस के पांच नाबालिग बहला-फुसलाकर प्रधानाध्यापक के कक्ष में ले गए। आरोपितों में शामिल स्कूल के एक चौकीदार का बेटा घर से चाबी लेकर गया था। उसी ने प्रधानाध्यापक का कक्ष खोला। वहां बालिका को जबरन कोल्ड्र ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बालिका बेसुध होने लगी तब बंधक बनाकर पांचों ने दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बना ली। उसे होश आने पर शिकायत करने पर धमकाया। धमकी से बालिका इतनी डर गई कि उसने घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। सोमवार को बालिका के पड़ोसी महिला के पास वीडियो पहुंची तो स्वजन को जानकारी हुई।

    मंगलवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पांचों आरोपितों को पकड़ लिया है। एक व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी आठ मई को घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोसी पांच नाबालिग लड़कों ने स्कूल में ले जाकर उसे प्रधानाध्यापक के कक्ष में बंद कर लिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद बालिका ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

    सोमवार को अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी

    बालिका ने स्वजन को कुछ नहीं बताया। लेकिन, उसकी तबीयत खराब रहने लगी। स्वजन जानकारी करते तो भी वह बताने के लिए तैयार नहीं थी। आरोपितों ने सोमवार को अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी। वीडियो बालिका की पड़ोसी महिला के मोबाइल तक पहुंच गई। पड़ोसी महिला ने बालिका की मां को वीडियो दिखाई। बालिका ने वीडियो देखने के बाद अपना दर्द परिवार के सामने बयां किया। बेटी को साथ लेकर दंपती ने प्राथमिकी दर्ज कराई।

    आरोपितों ने स्वीकारी दुष्कर्म करने की बात, वीडियो की डिलीट

    पांचों आरोपितों की उम्र 16 से 18 के बीच है। पूछताछ में उन्होंने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है। चौकीदार के आरोपित बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता ने स्कूल की चाबी लाकर घर पर रख दी थी। किसी को बताए बिना चाबी लेकर चला गया था। उधर, आरोपितों ने दुष्कर्म करते हुए जो वीडियो मोबाइल से बनाई थी उसे डिलीट कर दिया है। 

    ये भी पढ़ेंः ISI एजेंट शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, पति को निर्दोष बताकर बोली- 'वहां रहते हैं रिश्तेदार'

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी का ये कैसा मौसम! कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, दोपहर में श्रमिक काम नहीं करेंगे