Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: स्टूल छूने पर सात साल के मासूम को दी तालिबानी सजा; दुकानदार ने मारे थप्पड़, बाडी बिल्डर ने लातों से रौंदा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 12:10 PM (IST)

    Agra Latest News In Hindi Today आगरा में अनाथ बालक को दोने में मिला खाने का सामान खाते हुए रोहित फुटवेयर नामक शोरूम के बाहर रखे स्टूल पर बैठ गया और लड़कपन में स्टूल को उठा कर दूसरी दुकान के आगे जाकर रख दिया। इसके बाद वो खाते हुए वहां से एक अन्य शोरूम के गेट पर रखे सोफे पर बैठ गया।

    Hero Image
    Agra News: बच्चे के पीटने की तस्वीर, सीसीटीवी से ली गयी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल के बाहर शोरूम पर रखे स्टूल को उठा कर बैठने पर शोरूम संचालक बाप-बेटे ने एक अनाथ सात साल के बच्चे को निर्ममता से थप्पड़ और लात -घूंसों से जमीन पर गिरा कर पीटा। किशोर की पिटाई वहां मौजूद लोग देखते रहे पर कोई उसे बचाने आगे नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। बच्चे को इलाज के लिए भेजा गया है।

    अनाथ है बस्ती में रहने वाला बालक

    ताजगंज की एक बस्ती में रहने वाला बालकअनाथ है। उसकी बड़ी बहन कूड़ा बीनती है और ताजमहल के पास घूम कर छोटी-मोटी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मंगलवार की शाम बालक ताजमहल पूर्वी गेट आया था। वहीं मंदिर पर किसी ने उसे खाने के लिए कुछ सामान दे दिया।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: चौथी मंजिल से फाइव स्टार होटल की इप्लाई ने लगाई मौत की छलांग; पांच दिन पहले वृंदावन की हिना को मिली थी नौकरी

    शाेरूम संचालक हुआ आक्रोशित

    अपनी दुकान का स्टूल दूसरी दुकान के बाहर रखने से शोरूम संचालक आक्रोशित हो गया और किशोर को ढूंढते हुए पहुंचकर उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। उसकी पिटाई के बाद उसका बाडी बिल्डर बेटा भी कई लोगों को साथ लेकर आया और बालक को बुरी तरह पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया और लातों से मारा। बालक अर्ध बेहोशी की हालत में आ गया तब उसको छोड़ा।

    ये भी पढ़ेंः Manisha Murder Case: नाेएडा मनीषा हत्याकांड में आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार; पुलिस को बताया कैसे की हत्या, शिखा और मनीष का क्या था रोल

    एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने पर थाना पर्यटन पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे को हिरासत में लिया है। बालक की बहन से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

    नहीं पसीजी आंखें, देखते रहे नजारा

    हैरानी की बात यह है कि जिस शोरूम पर बालक बैठा था, वहां दो युवक खड़े होकर कुछ खा रहे थे। बालक की पिटाई होती देख उन्होंने जरा सा भी विरोध नहीं किया और आराम से खाते हुए बालक को पिटते हुए देखते रहे। आरोपित पिता - पुत्र के साथ आसपास के तमाम दुकानदार तमाशा देखते रहे।