DBRAU: स्नातक की 1.63 लाख सीटें खाली, क्या फिर बढ़ेगी अंतिम तिथि? प्रवेश के लिए 31 जुलाई है लास्ट डेट
Agra News डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक की 1.63 लाख सीटें खाली हैं। समर्थ पोर्टल पर 1.25 लाख पंजीकरण हुए हैं और अंतिम तिथि 31 जुलाई है। निजी कॉलेजों में 70% तक सीटें खाली हैं जबकि एडेड कॉलेजों में सीटें लगभग भर चुकी हैं। सीटें भरने के लिए अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई गई है।

जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध् कॉलेज और आवासीय संस्थानों की स्नातक की 1.63 लाख सीटें खाली हैं। 31 जुलाई अंतिम तिथि है, इससे पहले दो बार प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। निजी कालेजों में 70 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025- 26 से तीन वर्षीय स्नातक और चार वर्षीय स्नातक आनर्स में प्रवेश लिया जा रहा है। स्नातक में प्रवेश के लिए आठ मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कालेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर स्नातक पंजीकरण और 400 रुपये शुल्क जमा करने के बाद समर्थ रजिस्ट्रेशन नंबर (एसआरएन) लेने के बाद ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक में 2.88 लाख सीटें, समर्थ पोर्टल पर 1.25 लाख हुए पंजीकरण
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और 520 कॉलेजों की स्नातक की 288464 सीटें हैं। कॉलेजों में प्रवेश के लिए समर्थ रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन कर सकते हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, पंजीकरण कम होने पर अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई थी। इसके बाद भी पंजीकरण कराने वालों की संख्या बहुत रही, अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी।
दो बार बढ़ाई जा चुकी है अंतिम तिथि, निजी कॉलेजों में सीटें खाली
मगर, अभी भी स्नातक की 1.63 लाख सीटें खाली हैं। निजी कालेजों में बहुत कम प्रवेश हुए हैं, हालांकि एडेड कालेजों की सीटें फुल हो गई हैं। डीन एकेडमिक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर 1.25 लाख पंजीकरण हुए हैं, 31 जुलाई अंतिम तिथि है।
विश्वविद्यालय में स्नातक की सीटें
- आवासीय संस्थानों में सीट -4758
- कॉलेजों में सीट -247937
- विश्वविद्यालय से आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में संबद्ध् कॉलेज- 520
एडेड कॉलेज में सीटें फुल होने पर 33 प्रतिशत अतिरिक्त सीटों के लिए प्रस्ताव
सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय श्रीमती बीडी जैन महाविद्यालय की स्नातक की सीटें फुल हो चुकी हैं। कॉलेज प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकॉम की 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।