अजमेर दरगाह में मंदिर दावे पर अब 31 मई को होगी सुनवाई, दरगाह कमेटी ने याचिका खारिज करने की मांग की
अजमेर सिविल कोर्ट में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने के दावे पर 31 मई 2025 को सुनवाई होगी। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने दरगाह कमेटी अल्पसंख्यक मंत्रालय और ASI को नोटिस जारी किया था। शनिवार को गुप्ता की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई टल गई। दरगाह कमेटी ने याचिका खारिज करने की मांग की है।

जेएनएन, अजमेर। राजस्थान के अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर अजमेर सिविल कोर्ट अब 31 मई को सुनवाई करेगा। शनिवार को मामले में सुनवाई होनी थी किन्तु परिवादी राष्ट्रीय हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता अदालत में हाजिर नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि अजमेर मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा किए जाने पर अजमेर दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एएसआई को कोर्ट ने नोटिस भेजा हुआ है। इसके अलावा भी कुछ अन्य ने मामले में पार्टी बनाने के लिए अदालत में अर्जी दी हुई है।
दरगाह कमेटी ने मामले को खारिज करने की लगाई थी याचिका
दरगाह कमेटी ने मामले को खारिज करने की याचिका लगाई थी। मामले को खारिज नहीं करने को लेकर कोर्ट में बहस होनी है। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता हाजिर नहीं हुए इससे कोर्ट ने अगली सुनवाई 31 मई को करने की तारीख दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।