पत्नी के साथ तीन दिन जयपुर में रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, पीएम मोदी भी जा सकते हैं साथ
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 21 से 23 अप्रैल तक तीन दिन जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेंस के साथ जयपुर आ सकते हैं। हालांकि अभी उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जेम्स डेविड वेंस 21 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे होटल रामबाग जाएंगे जहां एक समारोह में शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 21 से 23 अप्रैल तक तीन दिन जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के साथ जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल आमेर महल, जंतर-मंतर और सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे।
नरेन्द्र मोदी वेंस के साथ जयपुर आ सकते हैं
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेंस के साथ जयपुर आ सकते हैं। हालांकि अभी उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जेम्स डेविड वेंस 21 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे होटल रामबाग जाएंगे, जहां एक समारोह में शामिल होंगे।
सिटी पैलेस एवं जंतर-मंतर पहुंचेंगे वेंस
अगले दिन 22 अप्रैल को सुबह नौ बजे वेंस और उनकी पत्नी आमेर महल का अवलोकन करेंगे, वहां से सिटी पैलेस एवं जंतर-मंतर पहुंचेंगे। इसी दिन दोपहर बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। करीब चार सौ साल से अधिक पुराने आमेर महल में वेंस पत्नी के साथ ढाई घंटे तक रहेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का दौरा बेहतर करेगा दोनों देशों के रिश्ते: भारत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्रस्तावित दौरा बहुत सकारात्मक है और यह भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर करेगा, की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को कहा कि इस दौरान सभी मुद्दे सामने होंगे और उन पर चर्चा की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसावल ने व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों को लेकर बताया कि वेंस के साथ चर्चा के दौरान इनका समाधान निकाला जाएगा। जायसवाल ने इस दौरान अन्य देशों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे वेंस
वेंस का कार्यक्रम आगामी 21 अप्रैल को चार दिनों के भारत दौरे पर आना है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने पर ध्यान दिया जा सकता है। वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और तीन बच्चों इवान, विवेक एवं मिराबेल के अलावा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ आएंगे।
अमेरिका के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी- भारत
जायसवाल ने कहा, ''यह आधिकारिक दौरा है। वह प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं। अमेरिका के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है। जब आपकी किसी देश के साथ इस तरह की साझेदारी होती है, तो स्पष्ट रूप से आप सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।