US Open 2025: युकी भांबरी ने पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, चौथी वरीय जोड़ी को दी शिकस्त
युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंडो-न्यूजीलैंड जोड़ी ने चौथी वरीय जर्मन जोड़ी केविन क्रावीट्ज और टिम पुएट्ज को मात दी। 14 वरीय जोड़ी ने एक घंटे और 23 मिनट के बाद मुकाबला अपने नाम किया। अब इनकी भिड़ंत निकोला मेकटिक-राजीव राम की जोड़ी से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भांबरी-वीनस ने यूएस ओपन के डबल्स में चौथी वरीय जर्मन जोड़ी केविन क्रावीट्ज और टिम पुएट्ज को 6-4, 6-4 से मात दी।
14वीं वरीय इंडो-न्यूजीलैंड जोड़ी ने एक घंटे और 23 मिनट में जीत दर्ज की। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 11वीं वरीय जोड़ी निकोला मेकटिक व राजीव राम से होगा। मेकटिक क्रोएशिया के हैं जबकि राम अमेरिका के हैं।
डबल्स ने बदला भांबरी का करियर
बता दें कि 33 साल के भांबरी ने सिंगल्स में चोटों के कारण काफी संघर्ष किया, लेकिन डबल्स में उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। इस साल की शुरुआत में वो फ्रेंच ओपन और विंबलडन दोनों में तीसरे दौर तक पहुंचे थे।
MAIDEN GRAND SLAM QF APPEARANCE FOR YUKI BHAMBRI ✨
Yuki & Michael Venus STUN 4th-seed & last year's Runner-up duo Krawietz/Puetz 6-4, 6-4 to storm into QF of Men's Doubles at US Open. #USOpen2025 #USOpen pic.twitter.com/RjKZSL9GRz
— India_AllSports (@India_AllSports) September 3, 2025
जूनियर में हाथ लगी निराशा
वहीं, जूनियर यूएस ओपन इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। माया राजेश्वरन रेवती ने दूसरी वरीय ब्रिटेन की हना क्लूगमन के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद वो बेपटरी हो गईं।
माया को 7-6 (1), 4-6, 6-3 की शिकस्त सहनी पड़ी। उन्होंने दो घंटे और दो मिनट तक संघर्ष किया। क्लूगमन ने अपनी सर्विस डिफेंड की जब माया के पास ब्रेक करने का मौका था। ब्रिटीश खिलाड़ी ने लगातार माया के बैकहैंड को निशाना बनाते हुए दबाव बरकरार रखा।
डबल्स में भी हारी माया
माया के लिए सिंगल्स के बाद डबल्स में भी निराशा हाथ लगी। वो और उनकी जोड़ीदार लाएमा किनाली को चौथी वरीय लुना व्लाडसन व जेलेनी वांड्रोम के हाथों 2-6, 2-6 की शिकस्त सहनी पड़ी।
वहीं, पुरुष श्रेणी में भारतीय खिलाड़ी हितेश चौहान और कृष त्यागी का भी सफर समाप्त हुआ। दोनों ने अपने दूसरे राउंड के डबल्स मुकाबले गंवाएं।
यह भी पढ़ें- US Open 2025: सिनर के आगे 81 मिनट ही टिक पाए बुब्लिक, ओसाका के आगे फिर पस्त गफ
यह भी पढ़ें- US Open 2025: हार्डकोर्ट के बादशाह बने जोकोविक, रोजर फेडरर को पछाड़ किया बहुत बड़ा काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।