Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: सिनर के आगे 81 मिनट ही टिक पाए बुब्लिक, ओसाका के आगे फिर पस्त गफ

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2025 में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने शानदार जीत हासिल की है। उनके अलावा महिला सिंगल्स में नाओमी ओसाका ने भी शानदार जीत हासिल की। कोको गफ एक बार फिर उनके सामने आते ही पस्त हो गईं। वीनस विलियम्स भी डबल्स मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रहीं।

    Hero Image
    यानिक सिनर ने हासिल की शानदार जीत

    न्यूयॉर्क, एपी : विश्व नंबर एक और गत चैंपियन इटली के यानिक सिनर ने वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में अपना दबदबा कायम रखते हुए कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को एकतरफा मैच में 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। यह मैच केवल 81 मिनट चला, जो इस वर्ष यूएस ओपन का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉमस माचक का पहला राउंड मैच एक मिनट छोटा रहा था। बुब्लिक ने जून में हाले के ग्रास कोर्ट पर सिनर को हराया था, लेकिन हार्डकोर्ट पर सिनर को मात देना लगभग नामुमकिन साबित हो रहा है। सिनर ने इस सतह पर लगातार 25 ग्रैंडस्लैम मैच जीते हैं, जिसमें दो ऑस्ट्रेलियन ओपन व पिछले वर्ष का यूएस ओपन का खिताब भी शामिल है। क्वार्टर फाइनल में सिनर का सामना हमवतन लोरेंजो मुसेत्ती से होगा।

    सिनर के आगे बेबस बुब्लिक

    बुब्लिक इस समय एटीपी टूर के सबसे इनफार्म खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे थे। उन्होंने इस मैच से पहले लगातार 11 जीत और तीन खिताब जीते थे। खास बात यह रही कि उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 55 सर्विस गेम जीते थे, लेकिन सिनर ने इस मैच में आठ बार उनकी सर्विस ब्रेक की। बुब्लिक ने मैच में 13 डबल फॉल्ट किए। सिनर ने कुल 86 अंक जीते और इस जीत के साथ सिनर का इस सीजन में जीत-हार का रिकार्ड 35-4 हो गया। अब तक उन्हें सिर्फ कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन फाइनल, रोम और सिनसिनाटी में हराया है।

    जीत के बाद सिनर ने कहा, आर्थर ऐश स्टेडियम पर खेलना हमेशा खास होता है। रात के मैचों में अलग माहौल और ज्यादा शोर होता है। यह एक विशेष अनुभव है और खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस कोर्ट पर खेलने का मौका मिला।

    रुबलेव का सफर थमा

    पुरुष सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स आगर-अलियासिमे ने 15वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह जीत आगर-अलियासिमे के लिए खास रही क्योंकि यह रुबलेव के खिलाफ नौ मुकाबलों में उनकी केवल दूसरी जीत थी। मैच के दौरान निराश रुबलेव ने दूसरे सेट में एक अंक गंवाने के बाद अपना रैकेट जोर से पटका।

    वहीं जीत के बाद आगर-अलियासिमे ने कहा, पहला सेट जीतने के बाद मुझे लगा कि मैच मेरे नियंत्रण में है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और उसकी क्षमता को देखते हुए यह मेरे लिए बड़ी जीत है। 25 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर में चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।

    डि मिनौर भी अंतिम आठ में पहुंचे

    ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने स्विट्जरलैंड के लींड्रो रिडी को 6-3, 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। वहीं 10वीं वरीयता प्राप्त मुसेत्ती ने स्पेन के जाउमे मुनार को 6-3, 6-0, 6-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

    ओसाका से फिर पार नहीं पा सकीं गफ

    जापान की नाओमी ओसाका ने अमेरिका की कोको गफ को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ये दोनों खिलाड़ी छह साल बाद टूर्नामेंट में भिड़ी थीं, जिसमें एक बार फिर ओसाका का पलड़ा भारी रहा। इस बीच, पोलैंड की इगा स्वियातेक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई। आर्थर ऐश स्टेडियम में सोमवार को खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले में ओसाका ने अमेरिकी स्टार कोको गफ को 6-3, 6-2 से हराया।

    यह 2021 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में उनका पहला क्वार्टर फाइनल होगा। अब वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 11वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा से भिड़ेंगी। स्वियातेक ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए रूस की एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-3, 6-1 से मात दी। उनका अगला मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनीसिमोवा से होगा, जिन्हें उन्होंने विंबलडन फाइनल में 6-0, 6-0 से हराया था। अनीसिमोवा ने 16वीं वरीयता प्राप्त बियाट्रिजहद्दाद माया को 6-0, 6-3 से हराकर अपना पहला यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल हासिल किया।

    डबल्स में वीनस का विजयी सफर जारी

    अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स ने लायला फर्नांडिज के साथ महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वीनस और लायला ने 12वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और झांग शुआइ को 6-3, 6-4 से हराया। मैच के बाद वीनस ने कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी बहन सेरेना विलियम्स भी यहां आकर उनका हौसला बढ़ाएं। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा। 

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: सिर मुंडवा कर कोर्ट पर पहुंचे अलकराज ने खेल से जीता दिल, फैंस ने नए लुक पर जमकर बजाई तालियां

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: संघर्ष करते दिखे जोकोविक, सबालेंका की शानदार शुरुआत, एशियाई खिलाड़ियों ने किए उलटफेर