Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: सिर मुंडवा कर कोर्ट पर पहुंचे अलकराज ने खेल से जीता दिल, फैंस ने नए लुक पर जमकर बजाई तालियां

    स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन के पहले दौर में नई हेयर स्टाइल के साथ धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने अमेरिका के रिली ओपेल्का को सीधे सेटों में हराया। अलकराज ने शानदार सर्विस गेम दिखाया और लगातार 19वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के शुरुआती मुकाबले में जीत हासिल की।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    कार्लोस अलकराज के नए लुक ने खींचा ध्यान

    न्यूयॉर्क, एपी : स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन के पहले दौर में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अपनी नई हेयर स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। फ्लशिंग मीडोज में खेले गए मैच से पहले जब अलकराज अपने सिर के बाल मुंडवाकर मैदान पर पहुंचे तो दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच यह चर्चा का विषय बना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय अलकराज ने भले ही हेयर स्टाइल बदला हो, लेकिन खेल में वही आक्रामक तेवर दिखे। अलकराज ने पहले दौर में अमेरिका के रिली ओपेल्का को केवल दो घंटे पांच मिनट में 6-4, 7-5, 6-4 से हराया और अपनी सटीकता और फिटनेस से यह साबित कर दिया कि उनकी फार्म अभी भी 'कट अबव' यानी सबसे अलग है।

    दिखाया शानदार सर्विस गेम

    मैच में अलकराज ने शानदार सर्विस गेम दिखाया। उन्होंने 58 में से 50 पहले सर्विस अंक जीते, केवल 17 अनफो‌र्स्ड एरर किए और तीनों ब्रेक प्वाइंट बचाए। साथ ही, उन्होंने ओपेल्का की सर्विस को तीन बार तोड़ते हुए लगातार 19वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के शुरुआती मुकाबले में जीत हासिल की। दूसरे दौर में अलकराज का सामना इटली के माटिया बेलुची से होगा। मैच से पहले अलकराज की मुलाकात दिग्गज गोल्फ स्टार रोरी मैक्लराय से हुई, जिन्होंने मजाकिया अंदाज में उनके सिर पर हाथ फेरकर स्टाइल की जांच की।

    दिलचस्प बात यह रही कि ठीक पिछले हफ्ते तक अलकराज यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में पूरे बालों के साथ खेले थे। जीत के बाद अलकराज ने दर्शकों से ही अपनी नई हेयरकट पर राय मांगी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे लोगों से पूछना है कि यह नया हेयरकट पसंद आया या नहीं। आपको अच्छा लगा दोस्तों? इस पर दर्शक खुशी से झूम उठे और जोरदार तालियां बजाईं। अलकराज ने भी हंसते हुए कहा, मुझे लगता है, इन्हें पसंद आया।

    दोस्त को नहीं पसंद आया नया हेयरस्टाइल

    हालांकि उनके करीबी दोस्त और अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफो इस नए लुक से बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए। टियाफो ने मजाकिया लहजे में कहा, यह भयानक है। बहुत खराब। लेकिन वो मेरा दोस्त है, इसलिए ठीक है। मैंने उसे देखा और लगा कि शायद अब वह ज्यादा 'एयरोडायनामिक' हो गया है।

    टियाफो-रूड अगले दौर में

    पुरुष सिंगल्स में 17वीं वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी टियाफो ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 7-6(6), 6-3 से हराया। इसके साथ टियाफो चौथी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज और छठी वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। ये तीनों अमेरिकी खिलाड़ी 22 साल बाद यूएस ओपन का खिताब घर लाने की कोशिश करेंगे। पूर्व फाइनलिस्ट कैस्पर रूड ने आस्टि्रया के सेबेस्टियन आफनर को 6-1, 6-2, 7-6(5) से मात दी।

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: संघर्ष करते दिखे जोकोविक, सबालेंका की शानदार शुरुआत, एशियाई खिलाड़ियों ने किए उलटफेर

    यह भी पढ़ें- यूएस ओपन क्वालीफायर जीतकर त्जेन ने रचा इतिहास, 21 साल बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में उतरेगी इंडोनेशियाई खिलाड़ी