Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: संघर्ष करते दिखे जोकोविक, सबालेंका की शानदार शुरुआत, एशियाई खिलाड़ियों ने किए उलटफेर

    नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन के पहले दौर में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। गत चैंपियन एरिना सबालेंका भी दूसरे दौर में पहुंच गईं। जानिस त्जेन 22 साल बाद दूसरे दौर में पहुंचने वाली पहली इंडोनेशियाई खिलाड़ी बनीं। टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन ने भी आसान जीत दर्ज की।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    नोवाक जोकोविक ने जीता पहले दौर का मैच

    न्यूयॉर्क, एपी : अपना 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने उतरे 38 वर्षीय नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन के पहले दौर में जीत के सफर को 19-0 पहुंचा दिया। वहीं गत महिला चैंपियन एरिना सबालेंका ने भी शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही जानिस त्जेन ने भी रविवार रात इतिहास रचते हुए 22 साल बाद दूसरे दौर में पहुंचने वाली पहली इंडोनेशियाई खिलाड़ी बन गईं। त्जेन का सामना दूसरे दौर में अब एमा राडुकानू से होगा।

    संघर्ष करते दिखे जोकोविक

    पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में सर्बियाई दिग्गज जोकोविक ने अमेरिकी किशोर को 6-1, 7-6 (3), 6-2 से हराकर इस साल विंबलडन के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान वह कोर्ट पर संघर्ष करते दिखे। दूसरे सेट में वह कई बार थकान के कारण धीमे नजर आए। उन्हें दाएं पैर के अंगूठे में छाले के लिए मेडिकल टाइमआउट भी लेना पड़ा। जोकोविक ने बाद में स्वीकार किया कि लंबी रैलियों में खेल पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।

    पहले सेट में आसान जीत के बाद दूसरे सेट में टाईब्रेकर के दौरान जोकोविक पर टाइम वायलेशन के लिए पेनाल्टी भी लगी, लेकिन उन्होंने लगातार चार अंक जीतकर बढ़त हासिल की। तीसरे सेट की शुरुआत में सर्विस गंवाने के बाद उन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबले पर पकड़ बना ली और जीत सुनिश्चित की। यह जोकोविक की ग्रैंडस्लैम में पहले दौर में लगातार 75वीं जीत रही।

    उन्होंने पिछली बार 2023 यूएस ओपन में खिताब जीता था। तब से वह किसी ग्रैंडस्लैम विजेता नहीं बने हैं। इस बार उन्होंने तैयारी के लिए हार्डकोर्ट के सभी टूर्नामेंट छोड़ दिए थे। जोकोविक को अब दूसरे दौर से पहले अतिरिक्त दिन का विश्राम मिलेगा, जिससे उनकी रिकवरी में मदद मिल सकती है।

    चैंपियन सबालेंका का दमदार की शुरुआत

    आर्थर ऐश एरिना पर खेले गए मुकाबले में बेलारूस की सबालेंका ने स्विट्जरलैंड की रेबेका मासारोवा को 7-5, 6-1 से हराया। पहला सेट कड़ा रहने के बावजूद दूसरे सेट में उन्होंने जबरदस्त दबदबा दिखाया। जीत के बाद सबालेंका ने कहा, जब मैंने पहला सेट जीता और दर्शकों ने मेरा हौसला बढ़ाया, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। दूसरे दौर में सबालेंका का सामना रूस की पोलिना कुडरमेटोवा से होगा।

    महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने अपनी हमवतन रेबेका मारिनो को 6-2, 6-1 से हराया। वहीं, 2023 विंबलडन विजेता मार्केटा वोंद्रूसोवा ने आक्साना सेलेक्हमेतेवा को 6-3, 7-6 (3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता जेलिना ओस्टापेंका भी दूसरे दौर में पहुंचीं और उन्होंने चीनी क्वालीफायर वांग शीयू को 6-4, 6-3 से हराया।

    फ्रिट्ज और शेल्टन की आसान जीत

    अमेरिका के स्टार खिलाड़ी और चौथे वरीय टेलर फ्रिट्ज ने पहले दौर में हमवतन एमिलियो नावा को 7-5, 6-2, 6-3 से हराया। वहीं छठे वरीय बेन शेल्टन ने पेरू के क्वालीफायर इग्नासियो बुसे को 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी। दोनों युवा खिलाड़ी अमेरिकी पुरुष टेनिस की नई उम्मीद माने जा रहे हैं, खासकर तब जब पिछले 22 सालों से कोई अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी यूएस ओपन खिताब नहीं जीत पाया है।

    एशियाई खिलाड़ियों ने किया बड़ा उलटफेर

    इंडोनेशियाई खिलाड़ी त्जेन ने 24वीं वरीय वेरोनिका कुडरमेटोवा को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मुकाबला दो घंटे और 11 मिनट चला। त्जेन 22 साल बाद यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले एंजलिक विडजाजा ने ऐसा किया था। वहीं फिलीपींस की युवा एलेक्जेंड्रा इला ने भी डेनमार्क की 14वीं वरीय क्लारा टाउसन को बेहद रोमांचक मुकाबले में 6-3, 2-6, 7-6 (11) से हराया। वह 1-5 से पीछे होने के बाद शानदार वापसी कर विजयी रहीं।

    हार के बाद मेदवेदेव ने गुस्से में तोड़ा रैकेट

    रूस के दानिल मेदवेदेव का मैच कोर्ट पर फोटग्राफर के घुसने के कारण लगभग छह मिनट तक बाधित हुआ। 2021 के यूएस ओपन चैम्पियन मेदवेदेव चेयर अंपायर के फैसले से भड़क गए और दर्शकों की जोरदार हूटिंग ने माहौल और गर्म कर दिया। चेयर अंपायर ग्रेग एलेन्सवर्थ ने फोटोग्राफर को बाहर जाने का आदेश दिया और फ्रांस के बेंजामिन बांजी को पहला सर्व दोहराने का मौका दिया।

    इस फैसले से नाराज मेदवेदेव ने कहा फोटोग्राफर की देरी मुश्किल से चार-पांच सेकंड की थी। यह पहला सर्व दोहराने लायक नहीं था। मेदवेदेव ने दो सेट जीतकर मुकाबले को पांचवें सेट तक खींचा, लेकिन अंतत: बांजी ने उन्हें 6-3, 7-5, 6-7(5), 0-6, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया। मैच के बाद मेदवेदेव ने गुस्से में अपनी रैकेट भी तोड़ दी।

    यह भी पढ़ें- शारापोवा और ब्रायन बंधु हाल ऑफ फेम में शामिल, कार्यक्रम में पहुंची सेरेना विलियम्स

    यह भी पढ़ें- यूएस ओपन क्वालीफायर जीतकर त्जेन ने रचा इतिहास, 21 साल बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में उतरेगी इंडोनेशियाई खिलाड़ी