यूएस ओपन क्वालीफायर जीतकर त्जेन ने रचा इतिहास, 21 साल बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में उतरेगी इंडोनेशियाई खिलाड़ी
जनिस त्जेन ने क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में नंबर तीन क्वालीफाइंग सीड जापान की आओई इतो को सीधे सेटों में 6-1 6-2 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की। तीनों क्वालीफाइंग मैचों में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले का टिकट पक्का किया। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ रविवार से शुरू होगा।
न्यूयार्क, एपी। इंडोनेशिया की 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी जनिस त्जेन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूएस ओपन के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रा में जगह बना ली। इसके साथ ही वह 21 साल बाद ग्रैंड स्लैम में महिला सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में उतरने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
जनिस त्जेन ने क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में नंबर तीन क्वालीफाइंग सीड जापान की आओई इतो को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की। तीनों क्वालीफाइंग मैचों में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले का टिकट पक्का किया। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ रविवार से शुरू होगा।
विडजाजा के किया था यह कारनामा
आखिरी बार 2004 में एंजेलीक विडजाजा ने इंडोनेशिया की ओर से यूएस ओपन सिंगल्स मुख्य ड्रॉ में हिस्सा लिया था। हालांकि, वह पहले दौर में हार गई थीं। त्जेन ने विडजाजा को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया।
2024 में एनसीएए डबल्स की उपविजेता रही थीं त्जेन
जनिस त्जेन ने हाल ही में अमेरिका की पेपर्डाइन यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। कॉलेज टेनिस के दौरान उन्होंने 2024 में एनसीएए डबल्स में उपविजेता रहकर अपनी क्षमता साबित की थी। उनका मानना है कि कॉलेज टेनिस ने उनके करियर और व्यक्तित्व दोनों को मजबूत किया।
इंडोनेशियाई टेनिस के लिए ऐतिहासिक पल
इंडोनेशियाई टेनिस के लिए यह पल ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय से इस देश का कोई खिलाड़ी मेजर टूर्नामेंट में नजर नहीं आया था। अब जनिस त्जेन की मौजूदगी से टेनिस प्रेमियों को नई उम्मीद मिली है। उनकी पहली प्रतिद्वंद्वी का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इतना तय है कि उनका डेब्यू इंडोनेशियाई टेनिस के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा।
शारापोवा, ब्रायन बंधु टेनिस हाफ आफ फेम में होंगे शामिल
रूस की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा और अमेरिका के युगल विशेषज्ञ बाब और माइक ब्रायन को टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली 10 महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने 2004 में दो बार की गत चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन जीता था।
उन्होंने 2006 में अमेरिकी ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 तथा 2014 में फ्रेंच ओपन जीता था। वह डब्ल्यूटीए सिंगल्स रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली रूसी खिलाड़ी भी रहीं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक भी जीता, जिसमें फाइनल में वह सेरेना से हारी थी।
उन्होंने 2020 में 32 वर्ष की उम्र में खेल को अलविदा कहा। वहीं, ब्रायन बंधुओं ने 16 पुरूष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जो एक रिकॉर्ड है। वे 438 सप्ताह तक नंबर एक जोड़ी रहे। उन्होंने अमेरिका को 2007 डेविस कप और 2012 ओलंपिक स्वर्ण भी दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।