Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: हार्डकोर्ट के बादशाह बने जोकोविक, रोजर फेडरर को पछाड़ किया बहुत बड़ा काम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपनी बादशाहत जारी रखी है और एक और मैच जीतते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में जोकोविच ने महान खिलाड़ी रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा है। जोकोविच खिताबी जीत के करीब बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    नोवाक जोकोविक ने हासिल की एक और शानदार जीत

    न्यूयॉर्क, रॉयटर : यूएस ओपन के चार बार के चैंपियन नोवाक जोकोविक एक बार फिर खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। आर्थर ऐश स्टेडियम में शुक्रवार की रात में खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपिंयन नोवाक जोकोविक ने पीठ की समस्या से तेजी से उबरते हुए गैरवरीय ब्रिटेन के कैमरून नारी को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 6-7(4), 6-2, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से ही सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब (24) और मैच जीत (395) का रिकॉर्ड रखने वाले जोकोविक ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया। वह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (191) को पीछे छोड़ते हुए हार्डकोर्ट पर सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले पुरुष खिलाड़ी बने। यह उनकी 192वीं जीत थी।

    बादशाहत रखी कायम

    चार बार के यूएस ओपन विजेता जोकोविक ने नारी के विरुद्ध अपना रिकॉर्ड भी 7-0 कर लिया। 38 वर्षीय जोकोविक की यह संघर्षपूर्ण जीत उन्हें फ्लेशिंग मीडोज में अंतिम-16 में पहुंचने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बना गई। इससे पहले 1991 में अमेरिका के जिम्मी कॉनर्स ने भी इतनी ही उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। जोकोविक ने कहा कि मेरा मानना है कि जब भी आप किसी मैच में उतरते हैं तो सीधा सेट जीतकर बिना किसी ड्रामे के आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं होता। मेरी टीम चाहती है कि मैं कोर्ट पर संघर्ष करूं, ताकि मैच प्रैक्टिस के लिए और समय मिले। यह अच्छा है कि मुझे चुनौती मिली। विंबलडन के बाद मैंने कोई मैच नहीं खेला था और हमारे लिए यह काफी लंबा वक्त था।

    उन्होंने कहा, "मैं अभी भी कोर्ट पर अपनी लय और ताल खोजने की कोशिश कर रहा हूं। जोकोविक ने मैच की शुरुआत में ही नारी पर दबाव बना दिया और एक फोरहैंड विनर से 4-3 की बढ़त हासिल की। इसके बाद अगले गेम में अपने 18 एस में से नौवां दागकर बढ़त को और मजबूत किया। 5-4 की बढ़त लेने के बाद जोकोविक की पीठ में तकलीफ दिखने लगी और उन्होंने कोर्ट से बाहर जाकर उपचार लिया। फिर लौटकर पहला सेट सर्व कर जीता।

    मेडिकल की पड़ी जरूरत

    उन्होंने दूसरे सेट के तीसरे गेम में फिर मेडिकल अटेंशन लिया और कुछ समय के लिए उनकी पहली सर्व की गति गिर गई। हालांकि इसके बाद उन्होंने लय पकड़ ली और नारी के साथ कड़ा मुकाबला किया। नारी ने टाईब्रेक में शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी की और मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट के पहले गेम में नारी ने शानदार ड्रॉप शाट से ब्रेक हासिल किया, लेकिन जोकोविक ने तुरंत पलटवार किया और लगातार तीन गेम जीते।

    इस दौरान उन्होंने आर्थर ऐश स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे किसी शख्स पर चुप रहने के लिए भी प्रतिक्रिया दी। वहां से जोकोविक ने पूरी तरह से मैच पर नियंत्रण बना लिया। सेट आराम से जीता और चौथे सेट में पूरे रफ्तार से खेलते हुए नारी पर अपनी 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखा।

    सबालेंका का हिसाब हुआ चुकता

    शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने कनाडा की लेयला फर्नांडिज को 6-3, 7-6(2) से हराकर 2021 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के अपने सपने को जिंदा रखा। विश्व नंबर एक सबालेंका पिछले चार साल से इस हिसाब को बराबर करने का इंतजार कर रही थीं। उनकी और फर्नांडिज की पिछली भिड़ंत 2021 सेमीफाइनल में हुई थी, जब कनाडाई खिलाड़ी ने उन्हें हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका ने मैच जीतने के बाद कहा कि मैं वाकई यह बदला चाहती थी। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।

    मैच की शुरुआत सबालेंका के लिए मुश्किल रही। लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले गेम में फर्नांडिज ने कई ब्रेक पाइंट हासिल किए, लेकिन बेलारूस की खिलाड़ी ने सबको बचा लिया और आखिरकार सर्विस होल्ड कर ली। यह शुरुआती परीक्षा सबालेंका को स्थिर कर गई। उन्होंने पहले सेट के चौथे गेम में फर्नांडिज की सर्विस तोड़ी। उनकी प्रतिद्वंद्वी ने ब्रेक पाइंट पर डबल फॉल्ट किया। इसके बाद सबालेंका पीछे मुड़कर नहीं देखीं और पूरे मैच में केवल एक और ब्रेक पाइंट का सामना किया, जिसे उन्होंने सर्विस विनर से बचा लिया।

    दूसरा सेट कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी रहा। दोनों खिलाडि़यों ने अपनी सर्विस बचाई और मुकाबला टाईब्रेक तक पहुंचा। वहां सबालेंका का अनुभव काम आया और उन्होंने तेजी से 6-1 की बढ़त बना ली। फिर फोरहैंड विनर से जीत पक्की कर ली। बेलारूस की खिलाड़ी ने इस सीजन में टाईब्रेक का अपना रिकॉर्ड 20 जीत और केवल एक हार तक पहुंचा दिया।

    उन्होंने कहा कि कभी-कभी सेट के दौरान मैं अपने फैसलों पर शक करती हूं लेकिन जब टाईब्रेक आता है तो पता होता है कि अब शक करने का वक्त नहीं है। मुझे अपने शॉट खेलने ही होंगे और अपने खेल पर भरोसा करना होगा। मैं खुद को याद दिलाती हूं कि भरोसा रखना है। मुझे कोर्ट पर पता है कि क्या करना है और मैं आक्रामक बने रहने और प्रतिद्वंद्वी पर दबाव डालने की कोशिश करती हूं।

    इस जीत से सबालेंका का यूएस ओपन तीसरे दौर का परफेक्ट रिकॉर्ड 6-0 हो गया। साथ ही वह सेरेना विलियम्स की उस उपलब्धि से सिर्फ चार जीत दूर हैं, जिन्होंने एक दशक से भी पहले लगातार दो यूएस ओपन खिताब जीते थे।

    निश्चित रूप से कठिन प्रतिद्वंद्वी

    सबालेंका ने फर्नांडिज की भी तारीफ की और माना कि उनकी कड़ी टक्कर ने जीत आसान नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं। मैं देख सकती हूं कि वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह लगातार सुधार कर रही हैं। उन्होंने आज शानदार टेनिस खेला। मेरा मानना है कि हर सेट में बस कुछ पाइंट ही नतीजे का फैसला कर गए। 2021 की भिड़ंत को याद करते हुए सबालेंका ने कहा कि वह मेरे लिए एक कठिन सबक था। उसके बाद हम कभी नहीं भिड़े। मैं बस खुद को साबित करना चाहती थी कि मैंने वह सबक सीख लिया है। मैं खिलाड़ी के रूप में विकसित हुई हूं और मैं यह जीत हासिल कर सकती हूं।

    चंद्रशेखर और प्रशांत की जोड़ी दूसरे दौर में

    अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विजय प्रशांत की भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी ने अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन और इवान किंग की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को तीन सेटों में हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। चंद्रशेखर और प्रशांत ने अपनी शानदार सर्विस के दम पर एक घंटे 42 मिनट में 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।

    चंद्रशेखर और प्रशांत का मुकाबला दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जान-पैट्रिक स्मिथ और ब्राजील के फर्नांडो रोम्बोली से होगा। रित्विक बोल्लीपल्ली और एन बालाजी की एक अन्य भारतीय जोड़ी यहां अपने पहले दौर के मैच में हार गई। भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें बार्ट स्टीवंस और वासिल किर्कोव के विरुद्ध 6-3, 6-7(10), 4-6 से हार का सामने करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- US Open: मैच के बाद कोर्ट पर भिड़ीं टाउनसेंड और ओस्टापेंको, नस्लभेदी का लगा आरोप

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: सिर मुंडवा कर कोर्ट पर पहुंचे अलकराज ने खेल से जीता दिल, फैंस ने नए लुक पर जमकर बजाई तालियां