Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: वीनस की भावुक विदाई, क्वितोवा-गार्सिया का संन्यास; वोंग ने जीत के साथ रचा इतिहास

    यूएस ओपन में 45 साल की वीनस विलियम्‍स की पहले ही दौर में शिकस्‍त हुईं और टूर्नामेंट से उनकी भावुक विदाई हुई। वहीं पेत्रा क्वितोवा और कैरोलिना गार्सिया ने हार के बाद टेनिस से संन्‍यास लिया। 21 वर्ष के कोलमैन वोंग 1968 के बाद से ओपन युग में किसी ग्रैंडस्लैम में सिंगल्स मैच जीतने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी बन गए। वोंग ने अलेक्जेंडर कोवासेविच को हराया।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    वीनस विलियम्‍स ने यूएस ओपन से भावुक विदाई ली

    एपी, न्‍यूयॉर्क। यूएस ओपन में करीब एक साल बाद लौटीं वीनस विलियम्स को पहले दौर में हार के बाद भावुक विदाई लेनी पड़ी तो पेत्रा क्वितोवा और कैरोलिना गार्सिया ने हार के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया।

    वीनस ने 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलीना मुचोवा के विरुद्ध जमकर संघर्ष किया और मुकाबले को निर्णायक सेट तक खींचा। लेकिन अंतत: वह 3-6, 6-2, 1-6 से हार गईं।

    वीनस विलियम्‍स का बयान

    मैं अपने खेल को लेकर गर्व महसूस करती हूं। मेरे लिए कोर्ट पर लौटना इसलिए जरूरी था ताकि मैं स्वस्थ रहकर खेल सकूं।

    वीनस का करियर

    वीनस के लिए यह मैच हार से कहीं ज्यादा मायने रखता था। 45 वर्षीय वीनस ने दो साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम में वापसी की थी और कहा कि यह उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

    आर्थर ऐश स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने उनके हर स्ट्रोक पर जोरदार तालियां बजाईं और खड़े होकर विदाई दी। वीनस ने करियर में सात सिंगल्स और 14 डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, साथ ही पांच ओलंपिक पदक भी उनके नाम हैं। यूएस ओपन में 1997 में पहली बार फाइनल खेला और 2000 व 2001 में खिताब जीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरी से हारीं क्वितोवा

    दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा को डायने पैरी के विरुद्ध 6-1, 6-0 से हार मिली। क्वितोवा ने पहले ही घोषणा की थी कि यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। मुकाबला खत्म होने के बाद क्वितोवा की आंखें भर आई। दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके पति और कोच जीरि वानेक ने उन्हें गले लगाया।

    पिछले साल जुलाई में बेटे को जन्म देने वाली क्वितोवा 17 महीने बाद कोर्ट पर लौटी थीं। क्वितोवा ने 2011 में मारिया शारापोवा को हराकर विंबलडन खिताब जीता था । इसके बाद 2014 में यूजीन बूचार्ड को हराकर खिताब अपने नाम किया।

    दिसंबर 2016 में उनके घर पर एक घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला किया जिससे लगी चोट से उबरने के लिये उन्हें लंबी सर्जरी करानी पड़ी थी। वहीं फ्रांस की 31 वर्षीय कैरोलिन गार्सिया ने भी कामिलना राखिमोवा से 6-4, 4-6, 6-3 से हार के बाद संन्यास ले लिया। गार्सिया 2022 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

    युवा खिलाड़‍ियों ने चौंकाया

    रूसी किशोरी मीरा आंद्रीवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिशिया पा‌र्क्स को 6-0, 6-1 से हराया। वहीं अमेरिकी मैडिसन कीज उलटफेर का शिकार हो गईं। छठी वरीयता प्राप्त कीज को मैक्सिको की रेनेटा जाराजुआ ने 6-7(10), 7-6(3), 7-5 से हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह जाराजुआ की शीर्ष 10 खिलाड़ी के विरुद्ध पहली जीत रही।

    अन्य प्रमुख नतीजे

    • दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बारबोरा क्रेजिकोवा ने विक्टोरिया एमबोको को 6-3, 6-2 से मात दी।
    • यूनान की मारिया सक्कारी ने जर्मनी की तातजाना मारिया को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
    • ऑस्ट्रेलिया की तालिया गिब्सन को पोलैंड की मैग्डालना फ्रेंच ने 6-2, 6-2 से हराया।
    • अमेरिका की पेटन स्ट‌र्न्स ने लातविया की दरजा सेमेनिस्टिया को 7-5, 6-0 से हराया।

    वोंग ने रचा इतिहास

    21 वर्ष के कोलमैन वोंग 1968 के बाद से ओपन युग में किसी ग्रैंडस्लैम में सिंगल्स मैच जीतने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी बन गए। वोंग ने अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवासेविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 7-6 से हराया।

    जीत के बाद उन्होंने कहा, मेरे लिये यह बड़ा पल है। मेरे परिवार और हांगकांग के लोगों के लिए भी। वोंग के आदर्श राफेल नडाल हैं और उनका परिवार स्पेन जा बसा था ताकि वह राफा नडाल अकादमी में प्रशिक्षण ले सकें।

    वोंग ने कहा, यह टूर्नामेंट हर टेनिस खिलाड़ी का सपना है। हर खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं।

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: सिर मुंडवा कर कोर्ट पर पहुंचे अलकराज ने खेल से जीता दिल, फैंस ने नए लुक पर जमकर बजाई तालियां

    यह भी पढ़ें- यूएस ओपन क्वालीफायर जीतकर त्जेन ने रचा इतिहास, 21 साल बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में उतरेगी इंडोनेशियाई खिलाड़ी