Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025 Prize Money: यूएस ओपन जीतकर Carlos Alcaraz हुए मालामाल, जानिक सिनर पर भी पैसों की बरसात

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:43 AM (IST)

    US Open 2025 Prize Money कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जानिक सिनर को हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया। अल्काराज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता इससे पहले उन्होंने 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था। ये खिताब जीतने के बाद उन्हें कितनी प्राइज मनी मिली?

    Hero Image
    कितनी मिली Carlos Alcaraz को इनाम राशि?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। US Open 2025 Prize Money: यूएस ओपन में एक बार फिर कार्लोस अलकारज ने अपनी प्रतिभा का नजारा दिखाया और 2025 यूएस ओपन फाइनल में जानिक सिनर को हराकर पुरुष एकल खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने 6–2, 3–6, 6–1, 6–4 से जीत दर्ज की, जिससे यह उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब और कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के साथ ही उन्होंने विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। यह दूसरी बार रहा जब अलकारज ने यूएस ओपन का खिताब जीता। ऐसे में जानते हैं यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद उन्हें कितनी प्राइज मनी मिली?

    कितनी मिली Carlos Alcaraz को इनाम राशि?

    यूएस ओपन 2025 (US Open 2025 Prize Money) की इनाम राशि इस बार 90 मिलियन डॉलर रखी गई है। यह पिछले साल (2024) की तुलना में 20% ज्यादा है। पुरुष और महिला एकल चैंपियन को इस बार सबसे ज्यादा 5 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि 2024 में यह रकम 3.6 मिलियन डॉलर थी। यानी करीब 39% की बढ़ोतरी हुई है।

    कार्लोस अलकारज (Carlos Alcaraz US Open Winner) के यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद उन्हें 5 मिलियर अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये इनाम राशि के तौर पर मिले हैं, जबकि उपविजेता रहे जानिक सिनर को लगभग 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली।

    US Open 2025 Prize Money

    पुरुष एकल (सिंगल्स)

    • विजेता (Winner): $5,000,000
    • उपविजेता (Runner-up): $2,500,000
    • सेमीफाइनल हारने वाले: $1,260,000
    • क्वार्टरफाइनल हारने वाले: $660,000
    • राउंड ऑफ 16: $400,000
    • राउंड ऑफ 32: $237,000
    • राउंड ऑफ 64: $154,000
    • राउंड ऑफ 128: $110,000

    पुरुष युगल (डबल्स – टीम के लिए)

    • विजेता: $1,000,000
    • उपविजेता: $500,000
    • सेमीफाइनल: $250,000
    • क्वार्टरफाइनल: $125,000
    • तीसरा राउंड: $75,000
    • दूसरा राउंड: $45,000
    • पहला राउंड: $30,000
    • मिक्स्ड डबल्स (टीम के लिए)
    • विजेता: $1,000,000
    • उपविजेता: $400,000
    • सेमीफाइनल: $200,000
    • क्वार्टरफाइनल: $100,000
    • राउंड ऑफ 16: $20,000
    • बाकी- व्हीलचेयर प्रतियोगिता: $1,600,000

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा किया हासिल

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: अलकराज ने रोका नोवाक जोकोविक का विजयी रथ, फाइनल में पुराने 'दुश्मन' से होगी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner