Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा किया हासिल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:13 AM (IST)

    कार्लोस अलकारज ने जानिक सिनर को मात देकर यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह जीत कई मायनों में स्‍पेनिश खिलाड़ी के लिए अहम रही। अलकारज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता। उन्‍होंने अपने करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता। अलकारज ने इस जीत के बाद दोबारा नंबर-1 रैंकिंग हासिल की। सितंबर 2023 के बाद अलकारज पहली बार शीर्ष स्‍थान पर पहुंचे।

    Hero Image
    कार्लोस अलकारज ने दूसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कार्लोस अलकारज ने रविवार को न्‍यूयॉर्क में जानिक सिनर को मात देकर यूएस ओपन 2025 का खिताब जीता। स्‍पेनिश खिलाड़ी अलकारज ने इटली के टेनिस स्‍टार सिनर को खिताबी मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्लोस अलकारज के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही। अलकारज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता। यह उनका छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब रहा। 22 साल के अलकारज इस जीत के साथ एक बार फिर शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गए हैं। सितंबर 2023 के बाद वो पहली बार शीर्ष स्‍थान पर पहुंचे।

    इस मौके पर डोनाल्‍ड ट्रंप भी दर्शकों के बीच मौजूद थे, जिन्‍हें मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली। बहरहाल, इस शिकस्‍त के साथ सिनर के हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्‍लैम में लगातार 27 मैच जीतने के रथ पर रोक लगी। सिनर को इससे पहले जून में फ्रेंच ओपन फाइनल में भी अलकारज से शिकस्‍त मिली थी।

    रोजर फेडरर का जलवा बरकरार

    जानिक सिनर ने हार के बाद कहा, 'मैंने आज अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया। इससे ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकता था।' यूएस ओपन में लगातार खिताब की रक्षा करने का सिलसिला थम सा चुका है। रोजर फेडरर ही थे, जिन्‍होंने 2004 से 2008 तक अपने खिताब की यहां रक्षा की थी। इस कारनामे को कोई और खिलाड़ी दोहरा नहीं पाया है।

    ट्रंप की मौजूदगी

    डोनाल्‍ड ट्रंप की उपस्थिति ने माहौल बदलकर रखा। बता दें कि सिनर-अलकारज के बीच लगातार तीसरा ग्रैंड स्‍लैम फाइनल खेला गया। ट्रंप के अलावा ब्रूस स्प्रिंगस्‍टीन, टॉमी हिलफायर, माइकल डगलस और स्‍टेफ करी भी मौजूद थे, जिन्‍होंने दर्शकों का ध्‍यान खींचा।

    ट्रंप की सुरक्षा के कारण मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। जब ट्रंप राष्‍ट्र गान के पहले आए तो उन्‍हें दर्शकों की तरफ से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। किसी ने उनके लिए चीयर किया तो किसी ने उनकी बू की। जब ट्रंप को स्‍क्रीन पर दिखाया गया तो नकारात्‍मक रिएक्‍शन का प्रभाव उनके चेहरे के भाव पर जरूर नजर आया।

    अलकारज का दबदबा

    बता दें कि आर्थर एश स्‍टेडियम में 24000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। सुरक्षा कारणों से तीन क्‍वार्टर भरे रहे। मैच की शुरुआत हुई और अलकारज ने पहले ही गेम में सिनर की सर्विस तोड़ दी। अलकारज का पहले सेट में दबदबा रहा। उन्‍होंने दूसरा ब्रेक सुरक्षित रखते हुए 5-2 की बढ़त बनाई। हालांकि, सिनर ने दूसरे सेट में वापसी की और 3-6 से गेम अपने नाम किया।

    1-1 की बराबरी के बाद अलकारज ने तीसरे सेट में जल्‍दी ब्रेक हासिल किया। उन्‍होंने बेसलाइन से अपनी शैली दिखाते हुए 3-0 की बढ़त बनाई। अलकारज ने लय हासिल की और एक और ब्रेक सुरक्षित करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया। चौथे सेट में भी अलकारज ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: आर्यना सबालेंका ने बचाया खिताब, खिताबी मुकाबले में अमांडा को मात दे पहुंची सेरेना विलियम्स के बराबर

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: अलकराज ने रोका नोवाक जोकोविक का विजयी रथ, फाइनल में पुराने 'दुश्मन' से होगी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner