Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: कार्लोस अलकारज बने चैंपियन तो Donald Trump का उतरा चेहरा, 'X' पर मीम्स की आई बाढ़

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    यूएस ओपन 2025 के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अलकारज ने इटली के जानिक सिनर को 6-23-66-16-4 से हराकर अपना दूसरा यूएस ओपन खिताब जीता। ये उनके करियर का छठा ग्रैंड स्लैम रहा। इस जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। कार्लोस के चैंपियन बनने के बाद ट्रंप का उदास चेहरा कैमरे में कैद हो गया।

    Hero Image
    Carlos Alcaraz के US Open 2025 जीतने के बाद Donald Trump का रिएक्शन वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Donald Trump on Carlos Alcaraz Win: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल फाइनल मैच की शुरुआत में एक घंटे से ज्यादा की देर हो गई थी, लेकिन स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अलकारज ने ध्यान नहीं खोया और इटली के जानिक सिनर को हराकर खिताब जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump का रिएक्शन वायरल

    दरअसल, कार्लोस अलकारज ने यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) के फाइनल में सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। यह उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब और करियर का छठा ग्रैंड स्लैम है। इस जीत के साथ वे फिर से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए।

    बता दें कि US Open 2025 का फाइनल मैच देखने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी लेट एंट्री की वजह से फाइनल मैच में 1 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, जिसके बाद दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले।

    कुछ लोगों ने तालियां, कुछ ने हूटिंग के साथ ट्रंप का स्वागत किया, लेकिन अलकारज की जीत पर उनका रिएक्शन कुछ खास नहीं रहा, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    वायरल रिएक्शन में देखा गया कि ट्रंप अलकारज की जीत के बाद मुंह लटकाए नजर आए। इसके बाद लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि ट्रंप सिनर को सपोर्ट कर रहे थे।

    खिलाड़ियों ने क्या कहा?

    यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद अलकराज ने कहा, "यह सपना पूरा होने जैसा है। मैंने कड़ी मेहनत की और नंबर 1 रैंकिंग वापस पाना मेरा लक्ष्य था।"

    वहीं, हार के बाद सिनर ने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन आज वह हर मामले में मुझसे बेहतर खेला।

     यह भी पढ़ें- US Open 2025 Prize Money: यूएस ओपन जीतकर Carlos Alcaraz हुए मालामाल, जानिक सिनर पर भी पैसों की बरसात

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा किया हासिल

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner