Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जंगल में आग की तरह क्‍यों फैल गई खबर?' Serena Williams ने टेनिस कोर्ट पर वापसी को लेकर तोड़ी चुप्‍पी

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 10:04 PM (IST)

    सेरेना विलियम्स ने टेनिस में वापसी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सेरेना ने यह भी कह ...और पढ़ें

    Hero Image

    सेरेना विलियम्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सेरेना विलियम्स ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह टेनिस में वापसी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि वह 'वापस नहीं कर रही हैं।

    इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आइटीआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने खेल के ड्रग परीक्षण निकाय के साथ पंजीकरण कराया है। इसके बाद ही उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संन्यास ले चुके किसी भी खिलाड़ी को वापसी करने के लिए सबसे पहले डोप परीक्षण के लिए पंजीकरण करना होता है। टेनिस जगत की महानतम खिलाडि़यों में से एक 44 वर्षीय सेरेना ने 2022 में अमेरिकी ओपन के बाद किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

    सेरेना ने कहा कि हे भगवान, यह खबर जंगल की आग की तरह क्यों फैल गई। मैं वापसी नहीं कर रही हूं। उनके एजेंट ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

    अमेरिकी टेनिस संघ के प्रवक्ता ब्रेंडन मैकइंटायर ने एक बयान में कहा कि हमें पता है कि सेरेना ने अंतरराष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल में फिर से प्रवेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी के पास आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है।

    अगर सेरेना पेशेवर स्तर पर वापसी करने का फैसला करती हैं तो हम अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर हमारे खेल के इतिहास की सबसे महान चैंपियनों में से एक की वापसी का जोरदार स्वागत करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Coco Gauff ने किया अंतिम-4 का दावा मजबूत, सीधे सेटों में जैस्मिन को दी शिकस्त

    यह भी पढ़ें- Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना ने पेशेवर टेनिस से संन्यास का किया एलान, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट