Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miami Open 2025: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, तोड़ डाला राफेल नडाल का महारिकॉर्ड

    Miami Open 2025 सर्बिया के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कैमिलो उगो कैराबेली को मात देकर इतिहास रचा। पूर्व नंबर-1 जोकोविच ने एटीपी 1000 मास्‍टर्स इवेंट्स में राफेल नडाल के सबसे ज्‍यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अन्‍य मैचों में मिरा एंडरीवा को अमांडा एनिसिमोवा के हाथों शिकस्‍त मिली। वहीं एलेक्‍सांद्रा ईएला ने मेडिसन कीज को मात दी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 24 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया। जोकोविच एटीपी 1000 मास्‍टर्स इवेंट्स में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बने।

    सर्बिया के जोकोविच ने मियामी ओपन 2025 में अर्जेंटीना के कैमिलो उगो कैराबेली को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (6-1) से मात देकर आसानी से प्री-क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह जोकोविच की एटीपी 1000 मास्‍टर्स में 411वीं जीत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नडाल से आगे निकले जोकोविच

    इसी के साथ सर्बियाई खिलाड़ी ने स्‍पेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (410) के सबसे ज्‍यादा एटीपी 1000 मास्‍टर्स मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। याद हो कि नडाल ने पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ स्‍पेन के डेविस कप मैच के बाद पेशेवर टेनिस से संन्‍यास लिया था।

    स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (381), ब्रिटेन के एंडी मरे (230) और अमेरिका के आंद्रे अगासी (209) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्‍थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने रचा नया इतिहास, रोजर फेडरर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त; ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में बनाई जगह

    एटीपी 1000 मास्‍टर्स में सर्वाधिक जीत

    • 411* - नोवाक जोकोविच
    • 410 - राफेल नडाल
    • 381 - रोजर फेडरर
    • 230 - एंडी मरे
    • 209 - आंद्रे अगासी

    सातवें खिताब पर नजर

    जोकोविच का अगला मुकाबला इंटली के लोरेंजो मुसेती के खिलाफ होगा, जिन्‍होंने कनाडा के फेलिक्‍स ऑगर एलियाससिमे को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी। 37 साल के नोवाक जोकोविच की नजरें सातवीं बार मियामी ओपन खिताब जीतने पर लगी हैं।

    मिरा एंड्रीवा का सपना टूटा

    इसके अलावा महिला सिंगल्‍स में मिरा एंड्रीवा के लगातार तीसरे डब्‍ल्‍यूटीए 1000 खिताब जीतने का सपना टूट गया। एंड्रीवा को अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा के हाथों 6-7 (5), 6-2, 3-6 की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

    ईएला ने किया बड़ा उलटफेर

    इस बीच वाइल्‍डकार्ड एंट्री पाने वाले फिलिपिंस के एलेक्‍सांद्रा ईएला ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे राउंड में मेडिसन कीज को मात दी। 19 साल की ईएला ने मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियन ओपन चैंपियन को 6-4, 6-2 से मात दी। ईएला का अगला मुकाबला पाउला बडोसा से होगा।

    यह भी पढ़ें: Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने रोका एरिना सबालेंका का विजय रथ, पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम का खिताब