Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोवाक जोकोविच ने रचा नया इतिहास, रोजर फेडरर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त; ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में बनाई जगह

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:07 PM (IST)

    दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक जीत के साथ इतिहास रच दिया। वह ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने गए। उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा। पूर्व टेनिस स्टार फेडरर ने 429 ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम मैच जीते थे। नोवाक जोकोविच उनसे एक कदम आगे निकल आए। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत दर्जकर जोकोविच तीसरे राउड में पहुंच गये हैं।

    Hero Image
    Novak Djokovic ने रोजर फेडरर का तोड़ा रिकॉर्ड। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन का रोमांच शुरु हो गया है। बुधवार को नोवाक जोकोविच ने पूर्व टेनिस स्टार रोजर फेडरर के ऑल टाइम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम में अपनी 430वीं जीत दर्ज की और फेडरर (429) को पीछे छोड़ दिया। जोकोविच अपने करियर में 17वीं बार सीजन के पहले मेजर के तीसरे दौर में भी पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार 15 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन में ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम मैच जीतने का रोजर फेडरर का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम में डेब्यू कर रहे पुर्तगाल के 21 वर्षीय जैमे फारिया को चार सेटों में हराकर ग्रैंड स्लैम में अपनी 430वीं जीत दर्ज की और फेडरर के 429 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

    रोजर फेडरर का तोड़ा रिकॉर्ड

    जोकोविच ने कहा कि वह एक और सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भाग्यशाली हैं और उन्होंने खेल के लिए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के महत्व पर जोर दिया। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब और टूर पर अपनी 100वीं खिताबी जीत की तलाश में हैं।

    मैच की बात करें तो नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जैमे फारिया को बेहद रोमांचक मैच में हराया। चार सेट और तीन घंटे तक चले इस मैच में नोवाक जोकोविच में फारिया को 6-1, 6-7 (4), 6-3, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ ही सर्बियाई स्टार तीसरे राउंड में पहुंच गये हैं।

    'दिल खोलकर खेलता हूं'

    जीत के बाद जोकोविच ने कहा, मुझे खेल से प्यार है। मुझे प्रतिस्पर्धा से प्यार है। मैं हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। 20 साल से अधिक समय से मैं ग्रैंड स्लैम में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं। चाहे जीत हो या हार, एक बात पक्की है, मैं हमेशा अपना दिल खोलकर खेलता हूं।

    26वीं सीड थॉमस मैक से होगा अगला मुकाबला

    बता दें कि नोवाक जोकोविच का अगला मुकाबला 26वीं सीड थॉमस मैक से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के ओपनिंग राउंड में भारत के सुमित नागल को हराया था। तीसरे राउंड में जीत दर्ज कर नोवाक जोकोविच खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ाने को देखेंगे।

    यह भी पढे़ं- Australian Open: साल के पहले ग्रैंड स्लैम के ड्रॉ का एलान, क्वार्टर फाइनल में हो सकता है जोकोविच-अलकराज का महामुकाबला