Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने रोका एरिना सबालेंका का विजय रथ, पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम का खिताब

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:38 PM (IST)

    अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के फाइनल में एरिना सबालेंका को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस हार से सबालेंका का लगातार तीसरी बार किताब जीतने का सपना टूट गया। वहीं कीज 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पांचवीं अमेरिकी महिला बन गईं।

    Hero Image
    Madison Keys ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम। फोटो- यूएस ओपन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैडिसन कीज ने शनिवार, 25 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल फाइनल में बड़ा उलटफेर किया। 19वीं वरीयता प्राप्त कीज ने विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को दो घंटे और दो मिनट में 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर गत विजेता को ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की ऐतिहासिक हैट्रिक से वंचित कर दिया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मैडिसन कीज ने साल 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में मिली हार बदला भी ले लिया। उन्होंने आठ साल बाद सबालेंका को हराकर मेलबर्न पार्क में अपने जीवन का सबसे बेहतरीन टेनिस खेला। क्रिस्प ग्राउंडस्ट्रोक और उम्दा सर्विस के साथ कीज ने मेलबर्न के हार्ड कोर्ट पर सबालेंका के दबदबे को खत्म कर दिया। इस हार ने सबालेंका के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 20 जीत के सिलसिले को भी रोक दिया।

    ऐसा करने वाली पांचवीं अमेरिकी महिला खिलाड़ी

    इस जीत के साथ कीज 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पांचवीं अमेरिकी महिला खिलाड़ी बन गईं। ऑप्टा ऐस के अनुसार, 1975 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग जारी होने के बाद से कीज किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में दुनिया की नंबर-1 और नंबर-2 को हराने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। अमेरिकी खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में तीन सेटों की लड़ाई में दुनिया की नंबर-2 इगा स्वियाटेक को हराया था।

    रोमांचक रही फाइनल की लड़ाई

    मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले के पहले सेट को मैडिसन ने 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में सबालेंका ने शानदार वापसी करने के साथ उसे 6-2 से जीता। मैच 1-1 की बराबरी पर था। तीसरे और आखिरी सेट में मैडिसन ने फिर से वापसी करने के साथ इस रोमांचक सेट को 7-5 से जीता और अरीना सबालेंका का लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना भी तोड़ दिया।

    इतिहास रचने से चूकीं सबालेंका

    बता दें कि अगर सबालेंका फाइनल जीतने में कामयाब होती तो वह साल 1997 से 1999 में मार्टिना हिंगिस के बाद पहली महिला खिलाड़ी होती जो मेलबर्न पार्क में लगातार तीन बार इस खिताब को अपने नाम करतीं। वहीं, अमेरिका की 19वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मैडिसन कीज अपने टेनिस करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुईं हैं। इससे पहले 2017 यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।

    यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलियन ओपन: तीसरे खिताब से एक जीत दूर सबालेंका, कीज ने स्वियातेक को चौंकाया