Indian Wells:17 साल की लड़की से हारीं एरिना सबालेंका, रूसी खिलाड़ी ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब
रूस की मीरा एंड्रीवा ने दुनिया की नंबर महिला टेनिस स्टार एरिना सबालेंका को हराकर सभी को चौंका दिया है। एंड्रीवा ने इंडियन वेल्स के फाइनल में तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को 2-6 6-4 6-3 से हराया। इस जीतक के साथ मीरा एंड्रीवा ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए 1000 स्तर के टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वहीं सबालेंक को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टेनिस की दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को एक बार फिर निराश होना पड़ा, जब 17 साल की रूसी खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने इंडियन वेल्स के फाइनल में हरा दिया। मीरा एंड्रीवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को 2-6, 6-4, 6-3 से हराया।
रूस की मीरा एंड्रीवा ने रविवार को इंडियन वेल्स फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 2-6, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए 1000 स्तर के टूर्नामेंट को जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा है। वह इस टूर्नामेंट के 24 सालों में फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला फाइनलिस्ट बनीं थी।
सबालेंका का खराब प्रदर्शन
वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने इस साल कैलिफोर्निया में किए अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में आकर एक बार फिर वह अपने फॉर्म से चूक गईं और उन्हें गंवाए गए अवसरों पर पछताना पड़ा।
एक भी मैच नहीं जीती थीं मीरा एंड्रीवा
सबालेंका और मीरा के एक रिकॉर्ड की बात करें तो रूसी खिलाड़ी पर बेलारूस की स्टार का दबदबा रहा है। एंड्रीवा इस साल सबालेंका से दो बार हार चुकी थीं और ऐसा लग रहा था कि फाइनल एक तरफा देखने को मिलेगा। बेलारूस की सबालेंका ने चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट पर बैकहैंड विनर शॉट लगाया था।
सबालेंका ने की गलतियां
मैच में निराश दिख रही एंड्रीवा ने आठवें गेम में ब्रेक प्वाइंट पर शॉट नेट में मार दिया, लेकिन दूसरे सेट में संतुलन बनाया, जहां उसने तीसरे गेम में सबालेंका की सर्विस तोड़ी और छठे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। तीसरे सेट की शुरुआत में ब्रेक के बाद सबालेंका की गलतियां बढ़ने लगीं और उन्होंने तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट पर गेंद नेट में मार दी।
मीरा एंड्रीवा ने रचा इतिहास
इससे रूसी खिलाड़ी को बढ़त मिली और मैच में वापसी कर ली। इसके बाद सबालेंका कई और गलतियां की, जिसका फायदा मीरा एंड्रीवा को मिलता रहा। मैच के अंत में रूसी खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने इंडियन वेस्स के फाइनल में सबालेंका को हराकर अपना रिकॉर्ड बेहतर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।