Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: 'फैंस बहुत ही...' टेनिस कोर्ट पर हुई हूटिंग पर डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया गजब का रिएक्शन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:17 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूएस ओपन में मेंस सिंगल्स का फाइनल देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। फैंस इससे नाराज थे और इसी कारण ट्रम्प की फैंस ने हूटिंग भी कर दी। मैच के बाद ट्रम्प ने फैंस ने जो किया उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रम्प की यूएस ओपन के फाइनल में हुई हूटिंग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहुंचे थे। उनका इस मैच में आना सुर्खियां बन गया क्योंकि एक तो वह देरी से आए जिसके कारण मैच भी देरी से शुरू हुआ। इसके बाद स्पेन के कार्लोस अलकराज की जीत पर उनका मुंह बनाना भी चर्चा में रहा। फैंस ने टेनिस कोर्ट पर ट्रम्प की हूटिंग भी कर दी और अब इस पर उनका रिएक्शन भी आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस ओपन के फाइनल में अलकराज ने जानिक सिनर को सीधे सेटों में 6-2,3-6,6-1,6-4 से मात देकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। अलकराज की जीत पर ट्रम्प नाखुश थे और उनका जो रिएक्शन था वो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    फैंस ने की हूटिंग

    फैंस ट्रम्प से इस बात से नाराज थे कि वह मैच देखने देरी से आए जिसके कारण मैच भी देरी से शुरू हुआ। उनके कारण मैच 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ क्योंकि उनके आने से पहले सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे थे। फाइनल शुरू होने से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रीय गान बजा तो ट्रम्प स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। पहले सेट के बाद भी वह स्क्रीन पर दिखाई दिए और कुछ देर के लिए वहां बने रहे। तब फैंस ने उन्हें हूट किया।

    ट्रम्प ने मैच के बाद अपने ऊपर हुई हूटिंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगा। दोनों खिलाड़ियों के पास अविश्वस्नीय प्रतिभा है। मुझे लग रहा था कि वह गेंद को इस तरह से तेजी से मार रहे हैं जिस तरह मैंने पहले कभी किसी को मारते हुए नहीं देखा। फैंस बहुत ही शानदार थे। मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीदें की जा सकती है। आम तौर पर आप कहते हैं कि ये प्रोगेसिव क्राउड है, जो आजकर कहा जाता है।"

    2015 में भी हुई थी हूटिंग

    ट्रम्प यूएस ओपन में 2015 में भी आए थे। उस समय सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के बीच मैच चल रहा था। इस मैच को देखने ट्रम्प पहुंचे थे तब भी फैंस ने उनको हूट किया था। पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरात्रिलोवा ने अलकराज और सिनर का मैच देखने आने पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं, एक ही तरीका है अंदर जाने का । शुक्रिया ट्रम्प।

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: कार्लोस अलकारज बने चैंपियन तो Donald Trump का उतरा चेहरा, 'X' पर मीम्स की आई बाढ़

    यह भी पढ़ें- US Open 2025: कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा किया हासिल