Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंबलडन के बाद पहले मैच में Alcaraz ने बेन शेल्टन को हराया, Andy Murray ने मैक्स पुर्सेल पर हासिल की जीत

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 10:39 PM (IST)

    विंबलडन जीतने के बाद पहला मैच खेल रहे शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने नेशनल बैंक ओपन के दूसरे दौर में बेन शेल्टन को 6-3 7-6 से मात दी। एंडी मरे ने मैक्स पुर्सेल पर 7-6 (2) 3-6. 7-5 से जीत प्राप्त की। अब तीन बार के विजेता मरे का सामना जैनिक सिनर से होगा। अलकराज की भिड़ंत तीसरे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज से होगी।

    Hero Image
    अलकराज ने बेन शेल्टन को हराया। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, एजेंसी। विंबलडन जीतने के बाद पहला मैच खेल रहे शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने नेशनल बैंक ओपन के दूसरे दौर में बेन शेल्टन को 6-3, 7-6 से मात दी। अमेरिकी ओपन में खिताब का बचाव करने की तैयारी में जुटे अलकराज ने क्वींस खिताबी जीत से अब तक लगातार 13 मैच जीत लिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुबर्ट हुर्काज से होगी अलकराज की भिड़ंत-

    अब अलकराज Alcaraz की भिड़ंत तीसरे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज से होगी, जिन्होंने मियोमीर केसमानोविक पर 5-7, 6-3, 6-0 से जीत प्राप्त की। एंडी मरे  Andy Murray ने मैक्स पुर्सेल पर 7-6 (2), 3-6. 7-5 से जीत प्राप्त की। अब तीन बार के विजेता मरे का सामना जैनिक सिनर से होगा।

    एंडी मरें ने जीत हासिल की-

    दूसरे वरीय डेनिल मेदवेदेव ने दोपहर के सत्र में माटियो अर्नाल्डी को 6-2, 7-5 से पराजित किया। शीर्ष पांच वरीय खिलाडि़यों में से तीन बाहर हो चुके हैं। गेल मोंफिल्स ने चौथे वरीय स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-3 से हराकर उलटफेर किया जबकि मार्कोस गिरोन ने होल्गन रूने को 6-2, 4-6, 6-3 से मात देकर बाहर किया। मैंकेजी मैकडोनल्ड ने छठे वरीय आंद्रे रुबलेव को 6-4, 6-3 से हराया। सातवें वरीय सिनर ने माटियो बेरेटेनी को 6-4, 6-3 से मात दी।