Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carlos Alcaraz पर हुई पैसों की बरसात, जानें IPL और World Cup से कितनी ज्यादा है Wimbledon 2023 की प्राइज मनी?

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 06:18 PM (IST)

    Wimbledon 2023 Prize Money Carlos Alcaraz । 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने विंबलडन चैंपियनशिप 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। कार्लोस ने नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में हार का स्वाद चखाया और पहली बार विंबलडन के खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया। इस खिताबी जीत के बाद कार्लोस पर पैसों की बरसात हुई है।

    Hero Image
    Wimbledon 2023 की कितनी है प्राइज मनी?

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Wimbledon 2023 Final। 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने विंबलडन चैंपियनशिप 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। कार्लोस ने नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में हार का स्वाद चखाया और पहली बार विंबलडन के खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खिताबी जीत के बाद कार्लोस पर पैसों की बरसात हुई है। विजेता कार्लोस को कितनी प्राइस मनी मिली, इसकी खूब चर्चा हो रही है। आईपीएल और विश्व कप की तुलना में विंबलडन चैंपियन को कितनी प्राइज मनी दी जाती है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    IPL और World Cup से कितनी ज्यादा है Wimbledon 2023 की प्राइज मनी?

    दरअसल, विंबलडन में मिलने वाली प्राइज मनी आईपीएल और विश्व कप जैसे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट से कई ज्यादा है। विंबलडन की प्राइज मनी इस बार 10.78 % की बढ़ोत्तरी के साथ लगभग 480 करोड़ रुपये रखी गई थी। मेंस सिंगल्स जीतने वाले अल्करेज को लगभग 25 करोड़ रुपये की ईनाम राशि मिली है। वहीं, उपविजेती रहे नोवाक जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपये मिले है।

    वहीं, आईपीएल और विश्व कप की बात करें, तो आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके टीम को इनाम में 20 करोड़ रुपये मिले थे, ये पूरी राशि पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में बांटी गई थी। वहीं, उप-विजेता गुजरात टाइटंस के खात में 13 करोड़ रुपये आए थे। टी-20 विश्व कप 2022 की विजेता इंग्लैंड ने 13.05 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे।

    अगर पूरे टूर्नामेंट की इनामी राशि की बात करें, तो Wimbledon की इनाम राशि 4 करोड़ 47 लाख पाउंड है।  इंडियन करेंसी में ये लगभग 465 करोड़ रुपये है। वहीं, इस बार आईपीएल में 46.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी गई थी।

    Wimbledon 2023: कार्लोस अल्कारेज ने जोकोविच को फाइनल में हराया

    20 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। इससे पहले अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। खिताबी मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह से जोकोविच के नाम रहा। उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम जीतने का मौका दिया और फिर अल्कारेज ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे। इसके बाद टाईब्रेकर में अल्कारेज ने नोवक की गलतियों को पकड़ लिया और मैच में 1-1 की बराबरी की। इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया