Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    TikTok का राइवल Zili कहने जा रहा अब टाटा बाय-बाय, Xiaomi ने सर्विस बंद करने का किया एलान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 01:36 PM (IST)

    चीनी कंपनी शिओमी के पॉपुलर ऐप Zili की सर्विस भारत में बंद हो गई है। कंपनी का पॉपुलर ऐप प्लेस्टोर से भी हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ...और पढ़ें

    Zili to shut down, Pic Courtesy- Jagran

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी शिओमी ने अपने कंज्यूमर-ओरिएंटेड ऐप Zili की सर्विस को बंद कर दिया है। मालूम हो कि कंपनी का पॉपुलर शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप Zili टिकटॉक के राइवल के रूप में पहचाना जाता है। गूगल प्ले की ही बात करें तो, इस ऐप के 10 करोड़ से ज्यादा डाइनलोड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिओमी ने अपने पॉपुलर ऐप Zili को बंद करने का एलान एक इन-ऐप नोटिस पोस्ट के जरिए किया है। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब Zili की आधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध नहीं है। ऐप 13 मार्च को अपना ऑपरेशन बंद करने जा रहा है। इन-ऐप नोटिस पोस्ट के जरिए कंपनी ने कहा है कि पॉपुलर ऐप Zili को ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के कारण बंद किया जा रहा है।

    Zili बंद होने से पहले यूजर्स को मिल रही ये सुविधा

    Zili के बंद होने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। हालांकि, कंपनी Zili के यूजर्स को उनका कंटेंट डाउनलोड और सेव करने की सुविधा दे रही है। Zili के यूजर्स को "Z-Points" रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने का भी विकल्प दिया जा रहा है।

    कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई है कि Zili सर्वर से यूजर डाटा को डिलीट कर दिया जाएगा। यही नहीं शटडाउन तारीख के बाद इस यूजर डाटा को दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।

    साल 2018 में पेश हुआ था Zili

    मालूम हो कि चीनी कंपनी शिओमी ने Zili को साल 2018 में लॉन्च किया था। कंपनी का यह ऐप भारत में काफी पॉपुलर है। खास कर साल 2020 में टिकटॉक बैन होने के बाद से ही Zili के यूजर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखने को मिला।

    रिपोर्ट्स की मानें तो टिकटॉक के बैन होने के तीन हफ्ते बाद ही Zili के डाउनलोड 8 मिलियन तक पहुंच गए थे। जबकि इससे पहले ऐप का यूजर बेस 3 मिलियन डाउनलोड का था। यही नहीं, शिओमी के स्मार्टफोन में ऐप प्री-इंस्टॉल्ड आता था।

    Zili ही नहीं शिओमी के ये ऐप्स भी हुए थे भारतीय मार्केट से गायब

    दरअसल चीनी ऐप को बंद करने की कड़ी में भारत सरकार ने शिओमी के Mi Browser और Mi Video Call को बैन कर दिया था।

    हालांकि, शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप Zili को बंद करने को लेकर इस तरह की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है।