अब व्यूअर्स के लिए भी शॉर्ट वीडियो क्रिएट करना हुआ आसान, Youtube Shorts का नया फीचर आएगा यूजर के काम
Youtube Shorts A New Feature For Viewers Named viewer created Shorts featuring comments coming soon यूट्यूब शॉर्ट्स पर क्लिप्स देखना पसंद करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। यूट्यूब टीम अपने व्यूअर्स के लिए एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है इस फीचर की मदद से किसी वीडियो क्लिप देखने के साथ एक नया वीडियो क्रिएट कर सकेंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट हो सकती है। यूजर्स को बेहतर सुविधा देने की कड़ी में कंपनी की ओर से नए फीचर्स पर काम किया जा रहा है। टिकटॉक, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह ही अब यूट्यूब शॉर्ट्स में नए फीचर्स को देखा जा सकेगा। यूट्यूब शॉर्ट्स पर क्लिप देखने के साथ ही अब अलग से एक नया शॉर्ट वीडियो क्रिएट किया जा सकेगा।
यूट्यूब शॉर्ट्स में कौन-सा नया फीचर आ रहा है
यूट्यूब टीम के सपोर्ट पेज पर नए फीचर का नाम viewer-created Shorts featuring comments के रूप में सामने आया है।
इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि नए फीचर के साथ ऑरिजनल क्रिएटर को भी इसकी जानकारी नहीं लगेगी कि व्यूअर ने उसके अपलोडेड वीडियो से एक नया कंटेंट क्रिएट किया है।
इतना ही नहीं, वीडियो पर किए गए कमेंट का इस्तेमाल नए वीडियो को क्रिएट करने के लिए करते हैं तो कमेंट करने वाले ऑरिजनल ऑथर को भी इसकी जानकारी नहीं मिलेगी।
यूट्यूब ने साफ किया है कि इस नए फीचर के साथ वीडियो क्रिएटर अपने व्यूअर्स के लिए किसी भी कमेंट को देखने से रोक नहीं लगा सकते हैं।
नए शॉर्ट वीडियो को चैनल के होम पर देख सकेंगे
व्यूअर किसी कमेंट का इस्तेमाल कर एक नया वीडियो क्रिएट करता है तो इस वीडियो को वह अपने चैनल के होम पेज पर देख सकेगा। इस वीडियो को व्यूअर यूट्यूब शॉर्ट्स फीड से अलग देख सकेगा।
.jpg)
इस नए एक्सपेरिएंट को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई स्क्रीनशॉट शेयर नहीं किया गया है। ऐसे में यह फीचर कैसा दिखेगा, नहीं बताया जा सकता है।
कौन- से यूजर्स कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल
यूट्यूब ने इस नए फीचर को अपने आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है। हालांकि, यूट्यूब की ओर से इस फीचर पर अभी एक्सपेरिमेंट चल रहा है। ऐसे में यह नया फीचर केवल कुछ ही आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।