YouTube New Feature: यूट्यूब ने चुपके से लाइव किया यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर, जानें क्या है खास
YouTube New Feature गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर कंपनी नया फीचर टेस्ट कर रही है। यूट्यूब का यह नया फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। इस फीचर को स्टेबल वॉल्यूम नाम से पेश किया गया है। यह फीचर यूजर्स को एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच होने पर वॉल्यूम लेवल में उतार-चढ़ाव को फिक्स करेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब ने चुपके से कुछ यूजर्स के लिए नया 'स्टेबल वॉल्यूम' फीचर लाइव किया है। एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को Redditor और YouTuber एम. ब्रैंडन ली समेत कुछ यूजर्स से स्पॉट किया है।
यूट्यूब का यह नया फीचर वीडियो सेटिंग पेज पर एम्बिएंट मोड ऑप्शन में दिखाई देगा। नए मोड से विभिन्न वीडियो में वॉल्यूम को कंट्रोल और वॉल्यूम लेवल को समान करने में मदद मिलती है।
वॉल्यूम लेवल करेगा फिक्स
रिपोर्ट में कहा गया है, "इससे यूट्यूब यूजर्स को अलग-अलग क्रिएटर्स और चैनलों के वीडियो देखते समय अचानक और तेज वॉल्यूम या वॉल्यूम लेवल कम होने में मदद मिल सकती है।” यानी यह एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच करने पर वॉल्यूम लेवल को ऑटोमैटिक फिक्स कर देगा।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फीचर वीडियो में वॉल्यूम लेवल को पहचानने और कंट्रोल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का यूज करता है या नहीं। बता दें कि यह फीचर फिलहाल YouTube के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।
इसके साथ ही गूगल ने इस साल अप्रैल महीने में अमेरिका में YouTube Podcast फीचर को लाइव किया था। अब कंपनी ने इसे ब्राजील और कनाडा में भी पेश कर दिया है। संभव है कि जल्द यह फीचर भारत में भी शुरू किया जा सकता है।
Youtube यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर
इस महीने की शुरुआत में, Youtube ने एलान किया था कि वह जल्द नई लॉक स्क्रीन फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा। यह फीचर यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान टच इनपुट डिसेबल करने की अनुमति देता है। यह फीचर यूजर्स को अचानक टच होने से वीडियो रुकने या बंद होने जैसी समस्या से निजात दिलाएगा।
इसके साथ ही कंपनी मोबाइल ऐप होम फीड पर एआई जनरेटेड क्विज भी टेस्ट कर रही है। इससे यूजर्स को उन टॉपिक के बारे में जानने में मदद मिलेगी, जिनमें उनकी रुचि है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।