पावर बैंक जैसी बैटरी वाला फोन ला सकता है Redmi, टिप्स्टर का दावा
Xiaomi Honor और दूसरी चीनी कंपनियां अब बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने की रेस में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Honor 10000mAh बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में है जबकि Redmi 8500mAh से 9000mAh तक की बैटरी वाले फोन पर काम कर रहा है। नई सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी की मदद से ये बड़ी बैटरी पतले फोन में फिट की जा रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi, Honor और दूसरी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन लाने की होड़ में हैं। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Honor अपने Power सीरीज में एक नया फोन ला सकता है जिसमें 10,000mAh बैटरी होगी। एक टिपस्टर के मुताबिक, Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi भी एक ऐसे फोन पर काम कर रहा है जिसमें 8,500mAh से 9,000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। नई सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी की मदद से ये कंपनियां अब फोन की मोटाई बढ़ाए बिना इतनी बड़ी बैटरी देना संभव कर पा रही हैं।
Redmi बड़ी बैटरी के लिए सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकता है
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन(चीनी से ट्रांसलेट किया गया) के मुताबिक, एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का सब-ब्रांड ऐसा फोन बना सकता है जिसमें 8,500mAh से 9,000mAh तक की बैटरी होगी। Weibo यूजर्स का मानना है कि ये टिप Xiaomi की सब्सिडियरी Redmi के बारे में है।
कहा जा रहा है कि यह एक खास टेक्नोलॉजी से बनी होगी, जिसमें सिलिकॉन-कार्बन कॉम्पोजिट का अपग्रेडेड वर्जन इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इतनी बड़ी बैटरी को फोन की बैटरी साइकल लाइफ को नुकसान पहुंचाए बिना और मोटाई 8.5mm से कम रखते हुए फिट करने की कोशिश कर रही है।
अगर ये दावा सच निकला, तो यह Redmi का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi जल्द ही Redmi Turbo 5 Pro लॉन्च कर सकता है जिसमें 8,000mAh बैटरी होगी। ये बैटरी इसके पुराने वर्जन Redmi Turbo 4 Pro की 7,550mAh बैटरी से काफी बड़ी है।
Xiaomi की एक दूसरी प्रतिद्वंद्वी कंपनी भी 10,000mAh बैटरी वाले फोन पर काम कर रही है। इतनी बड़ी बैटरी अब तक सिर्फ टैबलेट जैसे बड़े डिवाइस में देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि ये फोन Honor Power 2 होगा, जो Honor Power का अपग्रेड वर्जन होगा। Honor Power इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था और इसमें नई सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी के साथ 8,000mAh बैटरी दी गई थी।
ध्यान देने वाली बात है कि कुछ पतले फोन ट्रेडिशनल लिथियम-पॉलीमर बैटरी के साथ भी बड़ी बैटरी साइज दे रहे हैं। 16 जुलाई को लॉन्च हुआ Honor X70 ऐसा ही एक फोन है जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.96mm है। इसकी 8,300mAh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे की स्क्रीन टाइम, 15.6 घंटे की नेविगेशन और 27 घंटे की शॉर्ट वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा करती है। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।