Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: जानें कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 02 Dec 2018 08:00 PM (IST)

    इन तीनों में से कीमत और फीचर्स के आधार पर आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: जानें कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक्सक्लूसिविली ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Nokia 6.1 Plus और Realme 2 Pro से होगी। लेकिन इनमें से कीमत और फीचर्स के आधार पर आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: कीमत

    Redmi Note 6 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है।

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: डिस्प्ले

    Redmi Note 6 Pro बनाम में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके साथ ही Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

    Redmi Note 6 Pro 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 और 6 जीबी रैम विकल्प उपलब्ध है। इसके अलावा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 509 GPU दिया गया है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कंपनी का यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो MIUI 10 के साथ लॉन्च किया गया है।

    वहीं, Nokia 6.1 Plus की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है। वहीं, मूवी देखते समय 20 फीसद इफेक्टिव है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

    Realme 2 Pro स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। इसमें 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प मौजूद हैं। साथ ही 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: कैमरा

    फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 6 Pro में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा है।

    Nokia 6.1 Plus में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल डेप्थ कैमरा है जो बोकेह इफेक्ट से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है।

    Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Realme 2 Pro: बैटरी

    Redmi Note 6 Pro में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nokia 6.1 Plus को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Realme 2 Pro में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी USB टाइप-A एडप्टर को सपोर्ट करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह फोन एक दिन आराम से चल सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्म, 29 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च

    Honor 10 Lite मिड रेंज में बड़े डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च

    अभिजीत बोस बने WhatsApp इंडिया के कंट्री हेड, खड़ी करेंगे नई टीम