Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से अब तक शाओमी Redmi 5A की 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री, बनाया नया रिकॉर्ड

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:13 AM (IST)

    Redmi 5A स्मार्टफोन के अब तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़ स्मार्टफोन्स बिक चुके हैं

    लॉन्च से अब तक शाओमी Redmi 5A की 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री, बनाया नया रिकॉर्ड

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस वर्ष मार्च में चीन की कंपनी शाओमी ने अपने Redmi 5A की 50 लाख यानी यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी थी। अब 6 महीने बाद कंपनी एक बार फिर जानकारी दी है कि Redmi 5A स्मार्टफोन के अब तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़  स्मार्टफोन्स और बिक चुके हैं। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले वर्ष नवंबर में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 5A की 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री:

    इस फोन की बिक्री दिसंबर में शुरू हुई थी। इसके लॉन्च से अब तक Redmi 5A की 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि Redmi 5A ने देश में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Realme 2 यूजर्स के बीच रहा लोकप्रिय:

    फ्लिपकार्ट की दो सेल के दौरान सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही Realme 2 के 3,70,000 यूनिट खरीदे गए। अपनी पहली ही सेल में Realme ने 2 लाख स्मार्टफोन जबकि दूसरी सेल में 1.7 लाख स्मार्टफोन बेचे। इतने कम समय में इस डिवाइस के 10 लाख स्मार्टफोन बिक चुके हैं। इस तरह Realme ने सिर्फ 30 दिनों में ही तेजी से ऑनलाइन पर बढ़ती हई स्मार्टफोन मार्केट में चौथा स्थान हासिल कर लिया। इसके साथ ही Realme ने क्वार्टर 2 के सिर्फ 30 दिनों में ही 4 फीसद मार्केट शेयर अपने नाम कर लिया।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में आधार से मिलेगा 60000 रु तक का क्रेडिट

    WhatsApp ने माना RBI का फैसला, अब भारत में ही स्टोर होगा यूजर्स का पेमेंट डाटा

    6000 रुपये के Realme 2 Pro को 2332 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ