Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi Mix 3 Lite 24MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 07:42 PM (IST)

    Mi Mix 3 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसका लाइट वर्जन यानी Mi Mix 3 Lite बजट स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है

    Xiaomi Mi Mix 3 Lite 24MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज Mi Mix 3 का लाइट वर्जन लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हालांकि, आज जो डिवाइस लॉन्च होने वाली है कंपनी ने उसके नाम का जिक्र नहीं किया है। आपके बता दें कि Mi Mix 3 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसका लाइट वर्जन यानी Mi Mix 3 Lite बजट स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने बताया था कि ये स्मार्टफोन यूथ सेंट्रिक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने कुछ दिन पहले Weibo पर एक टीजर जारी किया था जिसमें Mi Mix 3 Lite के लॉन्च करने का हिंट दिया गया था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी Mi Mix 3 Lite या Mi 8 Lite में से कोई एक फोन लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने जो पोस्टर रिलीज किया था उसमें किसी भी फोन का नाम नहीं दिया गया है।

    Mi Mix 3 Lite की संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

    इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इसका 6 जीबी रैम वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस फोन को 17,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक लॉन्च किया जा सकता है।

    Mi Mix 3 के फीचर्स की बात करें तो यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में फिंगरप्रिेंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Flipkart बजट स्मार्टफोन फेस्ट: हैंडसेट्स पर मिल रहा 8500 रुपये तक का डिस्काउंट समेत बहुत कुछ

    Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर होगी आयोजित, जानें ऑफर डिटेल्स

    BSNL ने 29 रुपये का प्लान किया Revise, 1GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ