Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर होगी आयोजित, जानें ऑफर डिटेल्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 09:44 AM (IST)

    Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी

    Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर होगी आयोजित, जानें ऑफर डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ ही समय पहले Redmi 6 सीरीज के 3 हैंडसेट मार्केट में पेश किए थे। Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को बजट कीमत में लॉन्च किया गया था। इन्हें फ्लैश सेल के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान इसके 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इसका 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 6A की कीमत और ऑफर्स:

    इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,599 रुपये है। इसी वेरिएंट को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा मिलेगा।

    फीचर्स: इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 12एनएम क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। इसे जल्द ही MIUI 10 पर अपग्रेड किया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें एआई पोट्रेट मोड और ब्यूटिफाई मोड के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर iVoomi Z1 से होगी। इस फोन की कीमत 6999 रुपये है।

    फीचर्स: इस फोन में नॉच डिस्प्ले के साथ फ्री-फ्लोइंग स्क्रीन इंटरफेस दिया गया है। इसमें 5.67 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1498X720 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज एमटीके 6739 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे क्लासिक ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और ओशन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

    इसकी ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने 29 रुपये का प्लान किया Revise, 1GB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

    फेस्टिव सेल के दौरान Xaiomi ने की 85 लाख डिवाइस की बिक्री, कायम किया नया रिकॉर्ड

    4030mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Vivo Y95 लॉन्च, जानें कीमत