Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4030mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Vivo Y95 लॉन्च, जानें कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 08:32 AM (IST)

    Vivo Y95 पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा

    4030mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Vivo Y95 लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo ने फिलिपिन्स में अपना नया स्मार्टफोन Y95 पेश कर दिया है। इसे जल्द ही भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y95 पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन के कुछ यूनिट्स हैदराबाद के एक रिटेल स्टोर पर देखे गए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Vivo Y95 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए गए Vivo Y93 का रीब्रांडेड वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y95 के फीचर्स:

    इसमें 6.22 इंच हेलो फुल व्यू एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें टियरड्रॉप नॉच दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Vivo Y95 की संभावित कीमत:

    फिलिपिन्स में Vivo Y95 को भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 19,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि Vivo Y85 को 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो कंपनी के Y सीरीज स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से ज्यादा भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। अगर Vivo Y95 को भी 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाता है तो यह ऑफलाइन मार्केट में काफी लोकप्रिय हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    बिना वाई-फाई भी हो जाएगा आपके स्मार्टफोन का डाटा बैकअप, जानें कैसे

    Nokia 8.1 भारत में 28 नवंबर को 23999 रुपये में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स

    OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स