Move to Jagran APP

OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

इसे 16 नवंबर सुबह 11 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया, OnePlus स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 11:46 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 12:51 PM (IST)
OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus ने भारत में OnePlus 6T का थंडर पर्पल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे 16 नवंबर सुबह 11 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया, OnePlus स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। इसके फीचर्स, कीमत और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

prime article banner

OnePlus 6T की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

OnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसके लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 5,400 रुपये तक का जियो कैशबैक वाउचर, अमेजन और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जाएगी। वहीं, Kotak Servify की तरफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपये तक की छूट दी जाएगी। कीमत और रैम के आधार पर इस फोन की टक्कर Vivo Nex से हो सकती है।

OnePlus 6T के फीचर्स:

OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन में बूस्ट मोड दिया गया है जो इसमें ऐप लोड होने में अन्य फोन के मुकाबले 20 फीसद कम समय लगता है।

OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ Sony IMX519 सेंसर मौजूद है। वहीं, Sony IMX376K सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Sony IMX371 सेंसर EIS और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

Vivo Nex:

कीमत: 44,990 रुपये

इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 10एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह 4 एक्सिस ओआईएस और f/1.8 अपर्चर से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें:

Google Duo पर 9000 रुपये तक कैश रिवॉर्ड्स जीतने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ

Samsung Galaxy J4 Core एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन 3300mAh बैटरी के साथ लॉन्च, पढ़ें फीचर्स

iPhone XR Vs Samsung Galaxy Note 9: क्यों खरीदें ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK