Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Xiaomi के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 35 घंटे तक चलेगी बैटरी; मिलेगा Harman ट्यून्ड ऑडियो

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 09:30 PM (IST)

    Xiaomi Buds 6 को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया। ये पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Xiaomi Buds 5 का सक्सेसर है। हर इयरबड में 35mAh की बैटरी है। वहीं ...और पढ़ें

    Hero Image

    Xiaomi Buds 6 को लॉन्च कर दिया गया है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Buds 6 को बीते गुरुवार को चीन में टेक फर्म के लेटेस्ट प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया। ये नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) Xiaomi Buds 5 का सक्सेसर है, जिसे जुलाई 2024 में देश में पेश किया गया था। लेटेस्ट Buds 6 में सेमी-इन-ईयर डिजाइन है, जबकि इसके केस में बायोनिक कर्व डिजाइन है। ये TWS ऑडियो के लिए Harman की 'गोल्डन ईयर' ट्यूनिंग और Headphones 2.0 नाम का एक इंडिपेंडेंट रिकॉर्डिंग फीचर ऑफर करता है। हर ईयरबड में 35mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि Buds 6 केस के साथ 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Buds 6 की कीमत और उपलब्धता

    Xiaomi Buds 6 की कीमत चीन में एकमात्र वेरिएंट के लिए CNY 699 (8,935 रुपये) तय की गई है। ये मून शैडो ब्लैक, पर्ल व्हाइट, टाइटेनियम गोल्ड और नेबुला पर्पल (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर में उपलब्ध है।

    नया Xiaomi Buds 6 चीन में 27 दिसंबर को Xiaomi ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, ये अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

    Xiaomi Buds 6_

    Xiaomi Buds 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Xiaomi Buds 6 में Harman-ट्यून्ड 'गोल्डन ईयर' (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ऑडियो और इक्वलाइजर है। ये नया TWS एडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ भी आता है। इसकी फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेट 16Hz से 40,000Hz है।

    Xiaomi के Buds 6 का फॉर्म फैक्टर सेमी-इन-ईयर है। ईयरबड्स का वजन लगभग 4.4g है, जबकि चार्जिंग केस का वजन लगभग 35.4g है। डायमेंशन की बात करें तो ईयरबड्स का साइज 31.77x17.17x20.56mm है और केस का साइज 52.34x52.57x24mm है। ये AAC, SBC, aptX Lossless, aptX एडैप्टिव और LC3 कोडेक को सपोर्ट करते हैं।

    इसमें ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट भी है, जो लगभग 10m की रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि Xiaomi Buds 6 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। हर ईयरबड में 35mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी है।

    टेक फर्म का दावा है कि ANC बंद होने पर ईयरबड्स 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 35 घंटे का बैकअप मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ANC चालू होने पर, ईयरबड्स 3.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ और केस के साथ कुल 20 घंटे का बैकअप देंगे।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस साल AI में हुए 5 सबसे बड़े डेवलपमेंट, जिसने पावर-पॉलिसी-पीपल...सबकुछ बदल दिया