Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर, रोलेबल लैपटॉप, AI का भी बोलबाला; CES 2025 में किन चीजों पर फोकस

    CES 2025 में सर्कुलर स्मार्ट रिंग भी देखने को मिली हैं। अब स्मार्ट रिंग बायर्स रिंग साइज बिना फिजिकल किट के आजमा सकते हैं। एक तरफ फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ कंपनियों ने रोलेबल लैपटॉप मार्केट में भी कदम बढ़ा लिए हैं। लेनोवो ने CES में रोलेबल लैपटॉप अनवील किए हैं।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    CES 2025 में किन चीजों पर टिकी हैं निगाहें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एनुअल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में कंपनियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इवेंट में इनोवेशन का नया रूप देखने को मिल रहा है। इवेंट में अब तक सैमसंग, एबॉट और डेल जैसी बड़ी कंपनियों ने कई बड़ी अनाउंसमेंट कर दी हैं, वहीं आखिरी दिन भी ब्रांड्स बड़ी तैयारियां कर रहे हैं। इसमें रोलेबल लैपटॉप से लेकर दुनिया के सबसे फास्ट चार्जर की झलक देखने को मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI-इंटीग्रेटेड टीवी

    CES में टीवी हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं और इस साल भी AI इंटीग्रेटेड टीवी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। सैमसंग ने इवेंट में टीवी का नया लाइनअप पेश किया है, जो HDR रीमास्टरिंग के जरिए पुराने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए AI अपस्केलिंग का सहारा लेती है।

    इसकी वजह व्यूइंग एक्सपीरियंस तगड़ा हो जाता है। वहीं, एलजी ने भी एआई-पावर्ड स्मार्ट टीवी की रेंज पेश की है। इनमें वॉयस रिकग्निशन के साथ तमाम AI पावर्ड फीचर्स मिलते हैं।

    सर्कुलर स्मार्ट रिंग

    CES 2025 में सर्कुलर स्मार्ट रिंग भी देखने को मिली हैं। अब स्मार्ट रिंग बायर्स रिंग साइज बिना फिजिकल किट के आजमा सकते हैं। आप डिजिटल रिंग साइजिंग के जरिये सर्कुलर 2 आजमा सकते हैं, जो यूजर की अंगूठी का आकार निर्धारित करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करता है।

    लेनोवो रोलेबल लैपटॉप

    एक तरफ फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ कंपनियों ने रोलेबल लैपटॉप मार्केट में भी कदम बढ़ा लिए हैं। लेनोवो ने CES में रोलेबल लैपटॉप अनवील किए हैं।

    दुनिया का पहला 500W चार्जर

    इस साल हम दुनिया का पहला 500W चार्जर CES में देख रहे हैं। Ugreen के Nexode 500W चार्जर में छह USB पोर्ट हैं। पांच USB-C और एक USB-A पोर्ट। एक USB-C पोर्ट है, जो 240W तक का सपोर्ट करता है। स्मार्ट होम कोलेब्रेशन

    यह भी पढ़ें- सिंगल चार्ज में 55 घंटे चलने वाले Philips TAT1169 का रिव्यू, क्या खरीदने लायक हैं ईयरबड्स?

    स्मार्ट होम डिवाइस अब और भी स्मार्ट होने जा रहे हैं, जिसका पूरा क्रेडिट CES को जाता है। इसमें रिंग और किड्डे रिंग तकनीक वाले स्मार्ट स्मोक और कॉम्बिनेशन डिटेक्टरों का एक नया कलेक्शन लाया जा रहा है। जब अलार्म धुएं या कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) के हानिकारक लेवल्स का पता लगाता है, तो आपको रिंग ऐप के जरिए नोटिफिकेशन मिलता है।

    यह भी पढ़ें- CES 2025: आ गया दुनिया का पहला True Wireless OLED TV, अनोखी हैं खूबियां