Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2025: आ गया दुनिया का पहला True Wireless OLED TV, अनोखी हैं खूबियां

    एलजी ने टीवी को फ्लॉलैस ब्लैक और एक्यूरेट कलर रिप्रोड्क्शन पर जोर दिया है। यह UL Solutions और Intertek द्वारा सपोर्टेड है। 2025 मॉडल में हाई ब्राइटनेस और टेंपरेचर स्टेबलाइजेशन शामिल है। इसे TUV रीनलैंड का इमेज क्वालिटी सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। इसमें एलजी ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है जो OLED मॉडल्स की तुलना में तीन गुना अधिक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    दुनिया की पहली ट्रू वायरलेस OLED TV लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CES 2025 में LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2025 OLED evo TV लाइनअप को लॉन्च किया है। इसे कई एडवांस और एआई फीचर्स के साथ लाया गया है। लेटेस्ट लाइनअप में M5 और G5 मॉडल शामिल हैं। M5 सीरीज में दुनिया का पहला ट्रू वायरलेस OLED TV भी लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनहान्स पिक्चर क्वालिटी और ब्राइटनेस

    नए OLED इवो मॉडल के में एलजी का लेटेस्ट α (अल्फा) 11 एआई प्रोसेसर जेन2 है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह “तगड़ी OLED पिक्चर क्वालिटी” देता है। इससे यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार होता है।

    इसमें एलजी ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जो OLED मॉडल्स की तुलना में तीन गुना अधिक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह लाइट कंट्रोल आर्किटेक्चर को बेहतर करता है।

    एलजी ने टीवी को फ्लॉलैस ब्लैक और एक्यूरेट कलर रिप्रोड्क्शन पर जोर दिया है। यह UL Solutions और Intertek द्वारा सपोर्टेड है। 2025 मॉडल में हाई ब्राइटनेस और टेंपरेचर स्टेबलाइजेशन शामिल है। इसे TUV रीनलैंड का इमेज क्वालिटी सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

    एंबियंट लाइट के साथ फिल्ममेकर मोड

    नए लाइनअप में एंबियंट लाइट के साथ फिल्ममेकर मोड दिया गया है। इसे क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह एंबियंट लाइट कंडीशन के हिसाब से अपने आप पिक्चर क्वालिटी को एडजस्ट करता है।

    गेमर्स के लिए शानदार फीचर्स

    गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एलजी ने इनमें कई ऐसी सुविधाएं दी हैं, जो गेमर्स को पसंद आ सकती हैं। नई OLED evo TV 4K 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह एनवीडिया G-SYNC और AMD से सर्टिफाइड है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus 13 का लॉन्च आज, दो नए स्मार्टफोन की होगी एंट्री; पावरफुल मिलेगा प्रोसेसर

    AI पावर्ड इनहान्समेंट

    पिक्चर और साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए इसमें एआई फीचर्स की पेशकश भी की गई है। इसका डीप लर्निंग एल्गोरिद्म लो रेजॉल्यूशन वाली इमेज को अच्छा और रिफाइन करता है। एआई साउंड प्रो 11.1.2 वर्चुअल साउंड डिलीवर करता है।

    दुनिया की पहली ट्रू वायरलेस OLED TV

    M5 सीरीज दुनिया की पहली ट्रू वायरलेस OLED TV के तौर पर लॉन्च हुई है। यह 144Hz तक वायरलेस तरीके से ऑडियो और वीडियो ट्रांसफर करने की कैपिसिटी रखती है। इसे टियर-फ्री और स्टटर-फ्री गेमिंग के लिए एनवीडिया G-SYNC से सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked 2025: 22 जनवरी को होगा सैमसंग का बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकती है Galaxy S25 series