Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल चार्ज में 55 घंटे चलने वाले Philips TAT1169 का रिव्यू, क्या खरीदने लायक हैं ईयरबड्स?

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:05 PM (IST)

    Philips TAT1169 ईयरबड्स को लगभग एक महीना यूज करने के बाद कहा जा सकता है कि ये वैल्यू फोर मनी हैं। कुछ मामलों में कंपनी को काम करने की जरूरत है लेकिन ओवरऑल इनके साथ मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। इनकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में अच्छा बैकअप दे सकती है। इनमें ऑडियो क्वालिटी भी ठीक-ठाक मिल जाती है।

    Hero Image
    Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Philips TAT1169 Review: फिलिप्स ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने ऑडियो लाइन-अप का विस्तार किया था। इन्हीं में से एक Philips TAT1169 हमारे पास रिव्यू के लिए आए थे। मैं इन्हें पिछले कुछ समय से प्राइमरी बड्स के तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें यूज करते वक्त मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है? बैटरी बैकअप कैसा है और भी कई चीजें हैं, जो इन्हें खरीदने से पहले आपको पता होनी चाहिए। मैं यहां अपना ओवरऑल एक्सपीरियंस बताने वाला हूं।

    डिजाइन

    डिजाइन के लिहाज से ईयरबड्स खास नहीं हैं। इनमें वही पुराना पैटर्न फॉलो किया गया है, जो दूसरी कंपनियां करती हैं। केस के ऊपर फिलिप्स की बैजिंग है। नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट है। बड्स की बात करें तो फिटिंग में कोई दिक्कत नहीं आती है। लेकिन ज्यादा तेज रनिंग करते वक्त ईयरबड्स कान में हिलने लगते हैं। वहीं, अगर रात में आप इन्हें लेटे हुए यूज कर रहे हैं तो बार-बार कान से निकलने लगते हैं।

    ऑडियो क्वालिटी

    फिलिप्स TAT1169 ईयरबड्स को ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से एवरेज ही कहा जा सकता है। अगर आप गेमिंग वगैरह करने के लिए इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपको दूसरे ऑप्शन को भी देख लेना चाहिए। अगर नॉर्मल यूज के लिए बड्स खरीदना चाहते हैं, तो इन्हें लिया जा सकता है। इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ 12mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें दी गई ENC टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड के नॉइज को अच्छे से फिल्टर करती है।

    स्मार्ट और आसान पेयरिंग

    पेयरिंग को लेकर मुझे इनमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई। केस ओपन करते ही यह ऑन हो जाते हैं और ऑटोमैटिक डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। कनेक्ट होने में मुश्किल से दो-तीन सेकंड का वक्त लगता है। कंपनी ने स्मार्ट और आसान पेयरिंग के लिहाज से ठीक काम किया है।

    बैटरी बैकअप

    कंपनी ने दावा किया है कि इन्हें सिंगल चार्जिंग में 55 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के इस दावे पर बड्स काफी हद तक खरे उतरते हैं। इनमें अच्छा-खासा बैटरी बैकअप मिल जाता है। इन्हें मैं लगभग एक महीने से यूज कर रहा हूं।

    जिसमें मैंने इन्हें केवल तीन-चार बार ही चार्ज किया है। और अब रिव्यू लिखने के वक्त भी इनमें बैटरी बची हुई है। कुलमिलाकर चार्ज करने को लेकर एक नॉर्मल यूजर को इनमें कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

    यह भी पढ़ें- इस देश में Apple के अपकमिंग iPhone 17 की सेल पर लग सकता है बैन, ये है वजह