Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने और सस्ते स्मार्टफोन में भी मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का मजा, बस करना होगा ये काम

    स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ फोन लॉन्च करती हैं। इन दिनों वायरलेस चार्जिंग फीचर काफी ट्रेंड में है। अगर आप अपने पुराने और सस्ते स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर को यूज करना चाहते हैं तो हम आपको वायरलेस चार्जिंग रिसीवर फोन में कनेक्ट करना होगा। वायरलेस चार्जिंग रिसीवर की मदद से आप पुराने स्मार्टफोन में प्रीमियम फोन वाले फीचर एक्सेस कर सकते हैं।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 05 Feb 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    पुराने फोन में कैसे मिलेगा वायरलेस चार्जिंग फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन नए-नए और यूजर्स फ्रेंडली फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हीं में से एक फीचर वायरलेस चार्जिंग हैं जो प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलता है। अगर आपके पास पुराना या सस्ता स्मार्टफोन है, तो भी आप इसे वायरलेस चार्जिंग से लैस कर सकते हैं। यानी आपको फोन चार्जिंग में लगाने के लिए बार-बार वायर्स की जरूरत नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे पुराने स्मार्टफोन में इस एडवांस चार्जिंग फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरलेस चार्जिंग क्या है?

    वायरलेस चार्जिंग लेटेस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के माध्यम से स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट्स की बैटरी को चार्ज करती है। इसके लिए डिवाइस को चार्ज करने के लिए किसी केबल की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि एक चार्जिंग पैड के जरिए डिवाइस चार्ज होती है।

    पुराने स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर कैसे जोड़ें?

    अगर आपका पुराना मोबाइल फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है, तो आप कुछ एक्सेसरीज की हेल्प से इस फीचर को अपने पुराने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको वायरलेस चार्जिंग रिसीवर और वायरलेस चार्जर खरीदना होगा।

    वायरलेस चार्जिंग रिसीवर कैसे काम करता है?

    आजकल मार्केट में कई कंपनियां वायरलेस चार्जिंग रिसीवर बेचती हैं। ये एक पतली चिप होती है जो आपके फोन के चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट होती है। इस पतली सी चिप को फोन कवर के अंदर आसानी से छिपाकर रखा जा सकता है।

    इसके बाद आपको फोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना होगा। इसके साथ ही आजकल कई कार कंपनियां अपने कार में वायरलेस चार्जिंग फीचर देती हैं। इस वायरलेस चार्जिंग रिसीवर से आप फोन को कार में भी बिना केबल के चार्ज कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: सावधान! AI से बनाई बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर तो खैर नहीं, इस देश ने बनाया कानून

    वायरलेस चार्जिंग के बेनिफिट

    फोन या गैजेट को चार्ज करने के लिए केबल की जरूरत नहीं होती है। इससे डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको बार-बार चार्जिंग केबल नहीं लगाना होगा। रिपोर्ट्स की माने तो वायरलेस चार्जर से डिवाइस की लाइफ बढ़ती है। बार-बार पोर्ट में केबल लगाने से डिवाइस की चार्जिंग पोर्ट खराब हो जाता है। जबकि वायरलेस चार्जिंग में यह प्रोब्लम नहीं आती है। वायरलेस चार्जिंग एडवांस टेक्नोलॉजी है। इसे पुराने फोन में यूज करने पर आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

    यह भी पढ़ें: Samsung ने इस Galaxy सीरीज के लिए बदली सिक्योरिटी अपडेट पॉलिसी, कहीं आपका फोन भी तो लिस्ट में नहीं?