सावधान! AI से बनाई बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर तो खैर नहीं, इस देश ने बनाया कानून
ब्रिटेन में AI पीडोफाइल मैनुअल रखना भी अवैध होगा। जो लोगों को बच्चों का यौन शोषण करने के लिए एआई का इस्तेमाल करना सिखाता है। इसके लिए तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है। साथ ही अगर कोई AI की मदद से छोटे बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीर या चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाता है तो उसे 5 साल तक की सजा हो सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। AI की वजह से बहुत सी चीजें आसान हो गई हैं। घंटों का काम अब मिनटों में पूरा हो जाता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिनसे पार पाना कई बार मुश्किल हो जाता है। इसी से निपटने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने नया कानून बनाया है। ब्रिटेन पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने AI के जरिये बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर बनाने को अपराध माना है। सरकार ने हाल ही में इस कानून को प्रभावी रूप से लागू करने का आदेश दिया है।
नहीं बना सकते हैं आपत्तिजनक' तस्वीर
सरकार ने साफतौर पर कहा कि AI को इस्तेमाल करने के लिए कुछ दायरे होने चाहिए। इसका दुरुपयोग आम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसी रोकने के लिए नया कानून बनाया गया है। अगर कोई एआई की मदद से छोटे बच्चों की आपत्तिजनक' तस्वीर या चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाता है, तो उसे 5 साल तक की सजा हो सकती है। नए कानून में बच्चों की कामुक तस्वीरें बनाने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना भी अपराध माना गया है।
पीडोफाइल मैनुअल रखना भी अपराध
ब्रिटेन में AI 'पीडोफाइल मैनुअल' रखना भी अवैध होगा, जो लोगों को बच्चों का यौन शोषण करने के लिए एआई का इस्तेमाल करना सिखाता है। इसके लिए तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार के मंत्री यवेट कूपर ने रविवार को कहा कि, यह वास्तव में परेशान करने वाली घटना है। ऑनलाइन बाल यौन शोषण कंटेंट बढ़ रहा है, साथ में ऑनलाइन किशोरों को तैयार करने की प्रक्रिया भी बढ़ रही है, जो परेशान करती है।
AI मॉडल पर बैन लगाना भी शामिल
उन्होंने कहा कि AI सॉफ्टवेयर अपराधियों के लिए बच्चों की चाइल्ड एब्यूज इमेज तैयार करना आसान बना देते हैं। इसका मतलब है कि ऐसे लोग बच्चों की इमेज में हेरफेर कर रहे हैं और फिर इसकी मदद से ऐसे काम करने के लिए युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह सबसे घिनौना अपराध है।
मंत्री ने कहा नए कानून में चाइल्ड एब्यूज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एआई मॉडल पर बैन लगाना शामिल होगा। कूपर ने ये भी कहा ''दूसरे देश अभी तक ऐसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि बाकी सभी ऐसा करेंगे''।
AI का हो रहा दुरुपयोग
सरकार ने कहा, एआई सॉफ्टवेयर्स का यूज बच्चों की वास्तविक जीवन की तस्वीरों को नग्न करके बाल यौन शोषण जैसी इमेज बनाने के लिए किया जा रहा है। कूपर ने रविवार को बताया कि हाल ही में एक जांच में पाया गया है कि पूरे ब्रिटेन में लगभग 500,000 बच्चे बाल शोषण के शिकार हैं, हर साल किसी न किसी रूप में ऐसे मामले सामने आते हैं। इसका ऑनलाइन पहलू इसका एक बढ़ता हुआ हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।