Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई क्यों छोड़ा, अब किसके हाथों में है कंपनी की कमान

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (BlueSky) के यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इसके फाउंडर जैक डोर्सी इस साल के शुरुआत में ही कंपनी को अलविदा कह चुके हैं। जैक डोर्सी ने ट्विटर के सीईओ रहते हुए ब्लूस्काई शुरू किया था। जब 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा तो ब्लूस्काई को अलग कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया।

    By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने शुरू किया था ब्लूस्काई

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के कई सारे यूजर्स ने इससे दूरी बनानी शुरू कर दी है। अमेरिकी चुनाव के दौरान एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुलेआम ट्रंप का सर्मथन किया और अब वे सरकार में भी शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स का मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अब पहले की तरह निष्पक्ष नहीं रहेगा और इसमें सरकार का सीधा हस्तक्षेप रहेगा। यहीं कारण है कि वे इस प्लेटफॉर्म को छोड़ रहे हैं। वहीं. इस बीच ट्विटर के फांउडर जैक डोर्सी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky में नए यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

    ट्विटर और ब्लूस्काई

    ट्विटर और ब्लूस्काई की जड़ें आपस में जुड़ी हुई हैं। दरअसल, ब्लूस्काई का आइडिया जैक को ट्विटर में रहने के दौरान ही आया था। उन्होंने सोशल मीडिया के डिसेंट्रलाइजेशन के लिए इसकी शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने डेवलपर्स की छोटी टीम को फंड किया था। इसी टीम ने ब्लूस्काई को तैयार किया है, जो आज एक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।

    2019 में जैक डोर्सी ने जब ट्विटर छोड़ा था तो ब्लूस्काई का मैनेजमेंट स्वतंत्र तरीके से काम करने लगा था। इसके बाद जब 2021 तक ब्लूस्काई ने खुद को ट्विटर से पूरी तरह अलग करते हुए कंपनी सेटअप कर ली। इसके बाद 2022 में जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा, तो यह ट्विटर से पूरी तरह से अलग हो गया।

    ट्विटर के आखिरी दिनों से इस साल की शुरुआत तक ब्लूस्काई को लेकर डोर्सी काफी उत्साह दिखा रहे थे। वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्स के मुकाबले ज्यादा पसंद भी करते थे। हालांकि, साल की शुरुआत में उन्होंने ब्लूस्काई के बोर्ड से अनबन के चलते अलग हो गए और उन्होंने इस दौरान एक्स की काफी तारीफ भी की।

    अभी किसके हाथ में है ब्लूस्काई की कमान

    Bluesky को स्वतंत्र संस्था के तौर पर स्थापित किया गया था। ट्विटर के मैनेजमेंट ने Jay Graber को इसका सीईओ नियुक्त किया था। पिछले साल एक इंटरव्यू में जैक डोर्सी ने कहा था कि वे अच्छा काम कर रही हैं और हमने उन्हें आर्थिक मदद देने का फैसला किया। इसके साथ ही उस दौरान हम ब्लूस्काई को ट्विटर से अलग करने की भी प्लानिंग कर रहे थे। जब एलन मस्क ने हमें ऑफर दिया था तो ब्लूस्काई को हमने 14 मिलियन डॉलर का फंड दिया ताकि वे अपना काम करते रहे।

    यह भी पढ़ें: Bluesky पर कैसे बनाएं अकाउंट, एलन मस्क के X से कितना अलग?

    ब्लूस्काई की वेबसाइट के मुताबिक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Jay Graber और ब्लूस्काई की टीम संभालती है। इसके साथ ही कंपनी की बोर्ड में Graber के साथ-साथ Jeremie Miller, Mike Masnick और Kinjal Shah भी शामिल हैं। शुरुआत में डोर्सी इसके बोर्ड में शामिल थे। बाद में कंपनी जिस ओर आगे बढ़ रही थी उससे नाराज होकर उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया।

    क्यों अलग हुए डोर्सी?

    Jay Graber ब्लूस्काई को पूरी तरह से पारदर्शी और जनता के प्रति जवाबदेह कंपनी के तौर पर स्थापित करना चाहती हैं। वे इसे शेयर बाजार में लिस्ट करवाना चाहती हैं। वे ट्विटर और फेसबुक की तरह इसे ओपनसोर्स प्लेटफॉर्म के तौर पर विकसित करना चाहती हैं। वहीं, डोर्सी इसके खिलाफ थे।

    उनका मानना था कि ब्लूस्काई को कॉम्पिटीटर सोशल प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित किया गया था, जिसका प्रमुख मकसद सोशल मीडिया यूजर्स को डिसेंट्रलाइज करना था। ब्लूस्काई पर शुरुआत में सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को अकाउंट बनाने के लिए इन्वाइट किया जाता था। ऐसे ही मतभेदों के चलते डोर्सी ने खुद को इसके बोर्ड से अलग कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Bluesky vs X (Twitter): यहां समझें दोनों हैं एक दूसरे से कितने अलग? क्या हैं मेजर फीचर्स?