Bluesky vs X (Twitter): यहां समझें दोनों हैं एक दूसरे से कितने अलग? क्या हैं मेजर फीचर्स?
जैक डोर्सी द्वारा शुरू किया गया ट्विटर अब X नाम के साथ एलन मस्क की लीडरशिप में है। X अब काफी बदलावों के साथ मौजूद है। इसी को कंपीट करने के लिए जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई को शुरू किया था। हालांकि अब वो खुद इसकी बोर्ड मेंबर से बाहर हैं। लेकिन बीते दिनों ब्लूस्काई जाने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा भी हुआ है। यहां समझें दोनों के बीच अंतर।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Twitter के एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद अब ये X हो चुका है। कुछ दिनों पहले ये खबर भी सामने आई कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद काफी लोगों ने Bluesky को अपनाया। आपको बता दें कि ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने ही Bluesky की शुरुआत की थी। हालांकि, अब जैक डोर्सी ब्लूस्काई बोर्ड को छोड़ चुके हैं। इस बीच हम यहां आपको X और Bluesky के बीच कुछ खास अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप यहां समझ पाएंगे कि किस प्लेटफॉर्म में क्या ऑफर किया जा रहा है।
दोनों प्लेटफॉर्म के ओवरव्यू को समझें:
X (Twitter): करीब 600 मिलियन यूजर्स वाला एक इस्टैबलिश्ड और मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अपने माइक्रोब्लॉगिंग फॉर्मेट के लिए मशहूर, ये प्लेटफॉर्म न्यूज, ओपिनियन्स और मल्टीमीडिया शेयर करने की सुविधा देता है। एलन मस्क की लीडरशिप में इसमें सब्सक्रिप्शन और पेड वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ मोनेटाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Bluesky: ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी द्वारा डेवलप किया गया एक नया डिसेंट्रलाइज्ड सोशल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य अपने AT प्रोटोकॉल के जरिए सोशल नेटवर्किंग के लिए एक अल्टरनेटिव अप्रोच ऑफर करना है, जो यूजर कंट्रोल, इंटरऑपरेबिलिटी और डिसेंट्रलाइजेशन को बढ़ावा देता है।
मेजर फीचर्स:
X
- स्टैंडर्ड यूजर्स के लिए 280 की कैरेक्टर लिमिट (सब्सक्राइबर्स के लिए 10,000)।
- एल्गोरिदम, ट्रेंडिंग टॉपिक्स, पर्सनलाइज्ड फीड और बूस्टेड पोस्ट को प्रायोरिटाइज करते हैं।
- मोनेटाइजेशन ऑप्शन: पेड सब्सक्रिप्शन्स, टिपिंग और एड्स।
- पेड सब्सक्रिप्शन्स के जरिए वेरिफिकेशन उपलब्ध है।
- ठीक तरह से मॉडरेट की गई कंटेंट पॉलिसी। हालांकि कुछ बदलावों ने विवाद को जन्म भी दिया।
ब्लूस्काई
- प्लेटफॉर्म का डिसेंट्रलाइज्ड प्रोटोकॉल यूजर्स को अपने खुद के सर्वर होस्ट करने या कम्युनिटी सर्वर्स से जुड़ने की अनुमति देता है।
- ओपन-सोर्स और कम्युनिटी-ड्रिवन।
- कस्टमाइजेशन पर फोकस: यूजर्स एल्गोरिदम (जैसे- पर्सनल फीड क्यूरेशन) को कंट्रोल कर सकते हैं।
- सिंपल इंटरफेस, लाइटवेट, अर्ली-स्टेज यूजर बेस के साथ।
- प्लेटफॉर्म पर कम मोनेटाइजेशन ऑप्शन हैं, लेकिन ads नहीं हैं।
मुख्य बातें:
- X (ट्विटर) ज्यादा फीचर्स देता है। लेकिन, ब्लूस्काई में यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी मिलती है।
- X (ट्विटर) बिजनेस टूल्स में डॉमिनेट करता है। लेकिन, ब्लूस्काई यूजर मैनेजमेंट में बेहतर है।
- X (ट्विटर) और ब्लूस्काई के एक्टिव यूजर्स में भी काफी बड़ा अंतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।