Bluesky पर कैसे बनाएं अकाउंट, एलन मस्क के X से कितना अलग?
पिछले कुछ दिनों में बहुत से लोगों ने एलन मस्क के एक्स से किनारा करके ब्लूस्काई पर अपना अकाउंट बनाया है। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद तेजी से प्लेटफॉर्म के फॉलोअर बढ़ रहे हैं। अगर आप भी इस पर अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं यहां इसी का पूरा तरीका बताने वाले हैं। साथ ही यह एक्स से कैसे अलग है। यह भी जानेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से Bluesky के फॉलोअर्स में तेजी आई है। X की तरह सर्विस देने वाला यह प्लेटफॉर्म इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने के बाद के कुछ ही घंटों में ब्लूस्काई पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना अकाउंट बनाया। अगर आप भी इस सोशल प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां बताने वाले हैं।
अकाउंट बनाने का प्रोसेस
ब्लूस्काई पर नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे।
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से ब्लूस्काई ऐप को इंस्टॉल कर लें।
2. इसके बाद क्रिएट अकाउंट पर टैप करें।
3. अब ईमेल आईडी, पासवर्ड और DoB फिल करें और नेक्स्ट पर टैप करें।
4. यहां यूजर नेम फिल करें और नेक्स्ट करें, इसके बाद i'am not robot पर क्लिक करें।
5. अब प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट कर लें।
6. यहां अपने इंट्ररेस्ट सेलेक्ट करें और आगे बढ़ जाएं।
आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है। पोस्ट करने के लिए आपको मेल के जरिये वेरिफिकेशन करना होगा।
द गार्डियन ने छोड़ा एक्स
कुछ दिन पहले द गार्डियन अखबार ने घोषणा की कि वह अब एक्स पर कंटेंट पोस्ट नहीं करेगा, क्योंकि इस 'टॉक्सिक मीडिया प्लेटफॉर्म' पर नस्लवाद जैसे 'परेशान करने वाले कंटेंट' मौजूद हैं। इसी तरह एक्स छोड़ने वालों में प्रमुख पत्रकार चार्ली वारजेल, न्यूयार्क टाइम्स के मारा गे और पूर्व सीएनएन एंकर डान लेमन भी शामिल हैं।
ब्लूस्काई के मालिक जैक डॉर्सी हैं। इस प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ दिनों में एक मिलियन से अधिक यूजर्स जोड़े हैं और संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। खासकर ट्रंप के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद तो ब्लूस्काई के फॉलोअर्स में तेजी से इजाफा हुआ है।
क्या है Bluesky?
ब्लूस्काई एक टेक्स्ट-केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को 300 वर्ड्स तक के छोटे मैसेज, इमेज, वीडियो पोस्ट करने और डायरेक्ट मैसेज भेजने की अनुमति देता है। ब्लूस्काई कई मामलों में एक्स की तरह ही काम करता है। हालांकि कुछ मामलों में इनमें फर्क भी है। जैसे यहां आपको सिर्फ वही कंटेंट दिखेगा, जिसे आप फॉलो करते हैं या जानते हैं। जबकि एक्स पर ऐसा नहीं है। एक्स एक फॉर यू और फॉलोइंग टैब प्रदान करता है, जहां किसी भी तरह का कंटेंट दिख सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।