AI क्यों करता है गलतियां, बेहतर ट्रेनिंग की कमी या बात कुछ और है?
ज्यादातर स्पीच रिकग्निशन सिस्टम और जनरेटिव AI चैटबॉट उन डेटासेट के भाषाई झुकाव को दर्शाते हैं जिन पर उन्हें ट्रेन किया गया है। AI चैटबॉट के पास बहुत से सवालों का जवाब नहीं है। हो सकता है कि आप चैटबॉट से कुछ पूछें और आपको क्षमा करें मुझे यह समझ में नहीं आया का मैसेज दिख जाए। AI बार-बार गलतियां क्यों करता है? आइए समझते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन के Deepseek AI ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। जिस चीज पर अमेरिका अरबों डॉलर खर्च करके ढोल पीट रहा था, वही काम चीन ने बहुत कम खर्च में कर दिखाया है। चीन का AI मॉडल कई सवालों के ऐसे जवाब दे रहा है, जो हैरान करते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी हरकतें एआई मॉडल कर रहा है, जिनकी वजह से इस पर उंगली उठ रही है।
एक तरफ ChatGPT, एपल का सिरी और Amazon के एलेक्सा जैसे डिजिटल असिस्टेंट लोगों को ड्राइविंग दिशा-निर्देश दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसी गलतियां हैं, जो इन पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल आ रहा है कि आखिर एआई से बार-बार गलतियां क्यों होती है।
क्यों गलतियां करता है AI?
AI चैटबॉट के पास बहुत से सवालों का जवाब नहीं है। हो सकता है कि आप चैटबॉट से कुछ पूछें और आपको 'क्षमा करें, मुझे यह समझ में नहीं आया' का मैसेज दिख जाए। अगर आप महिला हैं, वृद्ध हैं, बहुत युवा हैं, तो हो सकता है इसके जवाब आपको परेशान करें। एआई से गलती होने का एक कारण भाषा है।
भाषा का अहम रोल
अभी, ज्यादातर स्पीच रिकग्निशन सिस्टम और जनरेटिव AI चैटबॉट उन डेटासेट के भाषाई झुकाव को दर्शाते हैं, जिन पर उन्हें ट्रेन किया गया है। अगर आपकी भाषा अंग्रेजी नहीं है और आप चैटबॉट से अपनी भाषा में सवाल कर रहे हैं, तो सकता है कि जवाब गलत मिले।
कुलमिलाकर कहने का मतलब है कि एआई के साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा होगा। यह उस बात पर निर्भर करता है कि आपकी भाषा कौन-सी है या जिस भाषा में मॉडल काम कर रहा है, उसे आप कितना बेहतर तरीके से समझते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में वापस आएगा TikTok! माइक्रोसॉफ्ट कर रहा खरीदने की तैयारी; ट्रंप का रहेगा अहम रोल
इमोशनल कनेक्शन
भले ही AI मॉडल को कितने भी बेहतर तरीके ट्रेन कर लिया जाए, लेकिन उनमें क्षमता नहीं होती है कि वे इंसान के साथ इमोशनली कनेक्ट हो पाएं। यही वजह है कि अगर आप चैटबॉट से कोई ऐसा सवाल पूछ रहे हैं, जो इमोशन से भरा है तो पूरी संभावना है कि आपको यह उल-फिजूल की बात बताए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।