Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वापस आएगा TikTok! माइक्रोसॉफ्ट कर रहा खरीदने की तैयारी; ट्रंप का रहेगा अहम रोल

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 12:32 PM (IST)

    TikTok in India अमेरिकी कंपनी Microsoft टिकटॉक को खरीदने की तैयारी कर रही है। कहा गया है कि अगले 30 दिनों भीतर इस पर फैसला ले लिया जाएगा। कुछ दिन पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी प्लेटफॉर्म को खरीदने की तैयारी में थे। सोमवार को ट्रंप ने कहा कि वह TikTok को खरीदने के लिए कई लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

    Hero Image
    क्या टिकटॉक को खरीद लेगा माइक्रोसॉफ्ट ?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। (TikTok India comeback) कुछ दिन पहले चीनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के बारे में खबर आई कि, उसे टेस्ला के मालिक एलन मस्क खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अब एक नई चर्चा का जन्म हुआ है। कहा गया है कि टिकटॉक को मस्क नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट खरीदेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार 27 जनवरी को बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट TikTok का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रहा है। वह ऐप को खरीदने के लिए बिडिंग प्रक्रिया करवाना चाहता है।

    माइक्रोसॉफ्ट का होगा टिकटॉक?

    टिकटॉक के अधिग्रहण के बारे में प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी ByteDance ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। टिकटॉक के अमेरिका में 170 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। कुछ समय पहले कंपनी की सर्विस को ऑफलाइन भी कर दिया गया था। नया कानून लागू होने के बाद ByteDance के पास दो ऑप्शन हैं, या तो उसे टिकटॉक को बेचना होगा या फिर अमेरिका में बैन का सामना करना पड़ेगा।

    30 दिनों में तय होगा भविष्य

    डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपित पद की शपथ लेने के बाद नए कानून के इनफॉर्मेंट में 75 दिनों की देरी करने के लिए एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे। ट्रंप ने कहा था कि, वह TikTok को खरीदने के लिए कई लोगों से बातचीत कर रहे हैं और संभवतः 30 दिनों में इस पर फैसला ले लिया जाएगा।

    मस्क भी चर्चा में

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कहा था कि अगर टेस्ला टिकटॉक को खरीदने के लिए पहल करता है, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं। हालांकि मस्क ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हाल ही में AI स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी एआई ने टिकटॉक के साथ मर्जर का प्रस्ताव रखा। वहीं, ऐसा दूसरी बार है कि जब माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक का अधिग्रहण करने की तैयारी में है।

    अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टिकटॉक को अपने अमेरिकी संस्करण को बाइटडांस से अलग करने का आदेश दिया था। 

    भारत में बैन है प्लेटफॉर्म

    टिकटॉक भारत में अवेलेबल नहीं है। जून 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर भारत में TikTok पर बैन लगा दिया गया था। अगर माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक को खरीद लेता है, तो भारत में इसके अवेलेबल होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं, अगर एलन मस्क टिकटॉक को खरीदते हैं, तब भी भारत में प्लेटफॉर्म के लिए राहें आसान हो सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें- कॉपीकैट वाली इमेज से बाहर निकल, DeepSeek से दुनिया को हैरान कर देने तक, चीन ने US को ऐसे छोड़ा पीछे