Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर बिजनेस के लिए पेश हो रहा है नया फीचर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के यूजर्स तक होगी पहुंच आसान

    By AgencyEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 03:10 PM (IST)

    WhatsApp Business New Feature वॉट्सऐप बहुत जल्द अपने बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक बडे़ ऑडियंस ग्रुप को टारगेट कर सकेंगे। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp new beta feature let businesses boost status updates, pic courtesy- jagran

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं, बिजनेस के लिए भी किया जाता है। बहुत से यूजर्स के लिए उनके काम का भी प्लेटफॉर्म है। यही वजह है कि कंपनी अपने हर यूजर का खास ध्यान रखते हुए अलग- अलग फीचर्स यूजर्स की जरूरत के हिसाब से रोलआउट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप वॉट्सऐप पर काम के लिए बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

    "Boost Status" की मदद से बिजनेस होगा आसान

    दरअसल वॉट्सऐप की ओर से बिजनेस अकाउंट होल्डर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है। इस फीचर का नाम "Boost Status" बताया जा रहा है। नया फीचर बिजनेस अकाउंट होल्डर्स के लिए एक शॉर्टकट की तरह काम करेगा।

    यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इस फीचर की मदद से बिजनेस अकाउंट होल्डर्स अपने स्टेटस अपडेट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी विज्ञापित कर पाएंगे।

    यूजर की पहुंच इंस्टाग्राम और फेसबुक के यूजर्स तक भी होगी आसान

    नए फीचर की मदद से यूजर अपने काम से जुड़े स्टेटस अपडेट की जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स तक भी पहुंचा सकेंगे। यही नहीं, बीटा टेस्टर्स बिजनेस ऐप पर विज्ञापन और उसके डिस्क्रिप्शन को एडिट भी कर सकेंगे। इसके अलावा, बीटा टेस्टर के पास अधिकार होगा कि वह अपने स्टेटस को अपने हिसाब से टाइम एडजस्ट कर रन कर सकें।

    बिजनेस अकाउंट होल्डर्स को सेल बढ़ाने में मदद करेगा फीचर

    दरअसल कंपनी द्वारा अपने बिजनेस अकाउंट होल्डर्स के लिए इस तरह का फीचर इसलिए पेश किया जा रहा है, ताकि वे एक बड़े ग्राहक वर्ग तक अपनी पहुंच आसान बना सकें। यही नहीं, कंपनी का नया फीचर वॉट्सऐप यूजर को उसकी बिजनेस सेल बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।

    आईएनएस की एक रिपोर्ट की मानें तो नया फीचर फिलहाल कुछ ही वॉट्सऐप बीटा यूजर्स ( एंड्रॉइड और आईओएस) के लिए पेश हुआ है। नए फीचर के लिए बिजनेस वर्जन का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना जरूरी होगा।

    बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी द्वारा "WhatsApp Business" ऐप में आईओएस यूजर्स के लिए कम्युनिटी लाने की भी रिपोर्ट सामने आई थी।