Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी हो गया आपका फोन तो ऐसे रिकवर करें WhatsApp मैसेज, बस करना होगा ये काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 09:30 PM (IST)

    अगर आपका फोन खराब या चोरी हो गया है तो यह एक बड़ी समस्या है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने फोन के चोरी होने के बाद भी अपने वॉटसऐप डाटा को रिकवर कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Recover your WhatsApp messages if your phone is stolen

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में हजारों ऐसे यूजर्स है, जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने परिवार वालों और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा भी वॉट्सऐप कई अन्य कामों में इस्तेमाल होता है, जैसे कि किसी को पैसे भेजना या चैटबॉट के इस्तेमाल से अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने, ट्रेन टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका मतलब है कि वॉट्सऐप पर आपका बहुत सा डाटा सुरक्षित रहता है।ऐसे स्थिति में स्मार्टफोन खोना तनावपूर्ण हो सकता है। इसमें फोटो, सहेजे गए दस्तावेज, UPI अकाउंट, वॉट्सऐप चैट और कई जरूरी डाटा शामिल होते हैं।

    भले ही एक नया फोन लेने से हार्डवेयर की समस्या हल हो सकती है, लेकिन फोटो या चैट जैसे डाटा को रिकवर करना एक कठिन काम हो सकता है। खासकर वॉट्सऐप चैट को जिसमें आपकी बातचीत होती है। मगर एक बात अच्छी है कि अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है, तो वॉट्सऐप चैट को रिकवर करने के कई तरीके हैं।

    रिकवर कर सकेंगे वॉट्सऐप मैसेज

    आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है, तो क्या करना है और दूसरे फोन पर अपने वॉट्सऐप चैट को कैसे रिकवर करना है। बता दें कि यह सुविधा एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है। आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं।

    उसी फोन नंबर के साथ नया सिम खरीदें

    जैसे ही आपका फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के पास जाएं और उन्हें आपका सिम कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहें। सिम कार्ड को लॉक करने से चोर या कोई और किसी दूसरे फोन पर इसकी सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित हो जाएगा।

    वॉट्सऐप को रिकवर करने के लिए जरूरी है सिम

    वॉट्सऐप को रिकवर करने के लिए भी सिम कार्ड को लॉक करना जरूरी है, क्योंकि वॉट्सऐप नए फोन पर आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए SMS के माध्यम से वेरिफिकेशन मांगता है। सिम को लॉक करने के बाद अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से आपको उसी फोन नंबर के साथ एक नया सिम जारी करने के लिए कहें। इस तरह आप फिर से अपने सिम कार्ड से जुड़ी नेटवर्क सेवा का उपयोग कर पाएंगे।

    नया सिम पाने के बाद, उसे नए फोन में डालें और अपना डिवाइस सेट करें। सुनिश्चित करें कि आपने अपने iPhone को उसी Apple ID से सेट किया है जिसका उपयोग आपने अपने चोरी हुए फोन में किया था। वहीं अगर आप Android फोन का उपयोग कर रहे थे तो आपने Google ड्राइव तको एक्सेस करने के लिए अपनी Google ID में लॉग इन किया है।

    अगर आप अपने वॉट्सऐप चैट को नियमित रूप से अपने आईक्लाउड और गूगल ड्राइव में बैकअप करते थे, तो आप आसानी से अपने सभी सहेजे गए वॉट्सऐप चैट को रिकवर कर सकेंगे।

    iCloud से वॉट्सऐप चैट कैसे रिकवर करें?

    • सबसे पहले अपने नए फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करें।
    • अब ऐप खोलें और इसे सेट अप करें।
    • इसके बाद आपको अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होगा और WhatsApp को आपके कॉन्टेक्ट, फोटो और अन्य डाटा एक्सेस करने की अनुमति देनी होगी।
    • अब वॉट्सऐप आपके आईक्लाउड में बैकअप के लिए स्कैन करेगा और आपको सहेजे गए बैकअप से अपनी चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करने के लिए कहेगा।
    • आपको ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना है और उस iCloud बैकअप का चयन करें, जिससे आप रिकवर करना चाहते हैं।
    • इसके बाद वॉट्सऐप आपके चैट को चयनित आईक्लाउड बैकअप से रीस्टोर करेगा।
    • बैकअप फाइल के आकार के आधार पर प्रक्रिया में समय लग सकता है।
    • एक बार बैकअप मिल जाने के बाद वॉट्सऐप आपके सभी चैट और मीडिया को आपके नए फोन पर रिकवर कर देगा।

    वॉट्सऐप चैट को गूगल ड्राइव से कैसे रिकवर करें

    • सबसे पहले वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
    • अब वॉट्सऐप ऐप खोलें और सेटअप प्रक्रिया शुरू करें।
    • इसके बाद अनुमति मांगने पर अपने गूगल ड्राइव में बैकअप के लिए जांच की अनुमति दें।
    • अब जब संकेत दिया जाए, तो बैकअप रिकवर प्रक्रिया प्रारंभ करें और इसे इंस्टॉल करे।
    • एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, वॉट्सऐप आपके सभी चैट और मीडिया को आपके नए फोन में रिकवर कर देगा।