Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल के अलावा WhatsApp का कर रहे कंप्यूटर में इस्तेमाल? नए ऐप के साथ कॉलिंग का एक्सपीरियंस होगा शानदार

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 12:48 PM (IST)

    WhatsApp New Windows App वॉट्सऐप का इस्तेमाल मोबाइल के अलावा वेब मैक और विंडोज में भी किया जाता है। ऐसे में एक बड़े यूजर ग्रुप की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp improves calling experience on desktops with new Windows app, Pic Courtesy- Jagran

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी किया जाता है। वॉट्सऐप आसान इंटरफेस के साथ आता है यही वजह है कि इस ऐप का एक बड़ा यूजर ग्रुप है। यही नहीं, वॉट्सऐप की सर्विस मोबाइल से बढ़कर डेस्कटॉप, मैक्स, और वेब के लिए भी आती है। ऐसे में इस ऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूजर्स के लिए पेश हुआ नया ऐप 

    मेटा का यह ऐप यूजर के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने से लेकर कॉलिंग और पेमेंट करने जैसे फीचर के साथ भी आता है। कंपनी अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए कंप्यूटर और टैबलेट में भी ऐप के इस्तेमाल को बेहतर बनाने के प्रयासों में है।

    ऐसे यूजर्स को मैसेजिंग के साथ-साथ कॉलिंग का भी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले, इसके लिए कंपनी ने विंडोज यूजर्स के लिए एक नए ऐप की पेशकश की है। वॉट्सऐप ने विंडोज यूजर्स के लिए नए ऐप की जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में भी अपडेट की है। विंडोज यूजर्स वॉट्सऐप के नए ऐप को माइक्रोसॉफ्ट के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

    नए विंडोज ऐप में क्या मिल रहा खास

    कंपनी ने दावा किया है कि नए विंडोज डेस्कटॉप ऐप को एक वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक फैमिलियर इंटरफेस के साथ लाया गया है।

    इसके साथ ही ऐप तेजी गति से लोड होने की क्षमता के साथ पेश हुआ है। नए फीचर की मदद से विंडोज यूजर्स 8 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं ऑडियो कॉल के लिए पार्टिसिपेंट की संख्या 32 हो सकती है।

     चैटिंग हो या कॉलिंग रहेगी सुरक्षित

    यही नहीं, वॉट्सऐप का दावा है कि यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी ध्यान रखा गया है। यानी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मोबाइल के अलावा कंप्यूटर और टैबलेट के लिए भी सुरक्षित है। दो लोगों के बीच हुई बातचीत मैसेजिंग और कॉलिंग दोनों तरीके से सुरक्षित रहती है। यूजर्स के पर्सनल मैसेज के साथ- साथ कॉल्स और मीडिया फाइल्स को भी सिक्योरिटी मिलती है।