Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpaceX: एलन मस्क की कंपनी स्पेस में भर रही ऊंची उड़ान, जानें कहां से शुरू हुआ था सफर

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 11:38 AM (IST)

    SpaceX ने बीते बुधवार को 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा है। यह प्रोग्राम क्रू-5 मिशन के तहत शुरू किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Space ...और पढ़ें

    Hero Image
    SpaceX: जानें क्या है स्पेस एक्स, क्या है उपलब्धियां

    नई दिल्ली,टेक डेस्क। SpaceX ने बुधवार को क्रू-5 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया। यह पहली बार है कि एलन मस्क की कंपनी ने अपने विहिकल पर एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नासा और रोस्कोस्मोस के बीच एक एक्सचेंज डील की तरह का कर रहा है। क्रू -5 प्लाइट नासा के अंतरिक्ष यात्री निकोल मान और जोश कसाडा को ले जा रहा है।जहां निकोल मान मिशन कमांडर है,वहीं जोश कसाडा पायलट के रूप में काम करेंगे।

    क्या है SpaceX?

    स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन यानी स्पेसएक्स एक अमेरिकी स्पेस शिप मैन्युफैक्चर, स्पेस लॉन्च प्रोवाइडर और एक सैटलाइट कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन है जिसका मुख्यालय हॉथोर्न, कैलिफोर्निया में है। मस्क ने इसकी स्थापना 2002 में की थी, जिसका लक्ष्य मार्स कॉलोनाइजेशन को सक्षम करने के लिए अंतरिक्ष परिवहन लागत को कम करना था।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp: ये चैटबॉट बदल देंगे आपकी दुनिया, आसान हो जाएंगे आपके हर दिन के काम

    कंपनी ने फाल्कन 9 और फाल्कन हेवी लॉन्च विहिकल, कई रॉकेट इंजन, कार्गो ड्रैगन, क्रू स्पेसक्राफ्ट और स्टारलिंक कम्युनिकेशंस सैटलाइट बनाए हैं। जनवरी 2020 में, स्टारलिंक तारामंडल अब तक का सबसे बड़ा उपग्रह तारामंडल बन गया और सितंबर 2022 तक इसके ऑर्बिट में 3,000 से अधिक छोटे उपग्रह शामिल हैं।

    SpaceX की उपलब्धियां

    स्पेसएक्स ने 2010 में सबसे पहले लाइमलाइट में आई, जब वह ऑर्बिट में एक पेलोड लॉन्च करने वाली पहली निजी कंपनी बन गई और इसे पृथ्वी पर बरकरार रखा। ये काम कुछ ऐसा जो केवल नासा या रूस की रोस्कोस्मोस जैसी सरकारी एजेंसियों ने किया था।

    21 दिसंबर 2015 को फाल्कन 9 रॉकेट के पहले चरण में इसकी सीधी लैंडिंग और रिकवरी करने वाला पहला रॉकेट था। फाल्कन 9 पार्शियल रियूडेबस मिडिल लिफ्ट लॉन्च विहिकल है, जो कार्गो और क्रू मेंबर को पृथ्वी की ऑर्बिट में ले जा सकता है।

    ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कैसा है?

    स्पेस शटल के परेशान करने वाले इतिहास के बाद, जिसमें दो सात-व्यक्ति वाले क्रू के नुकसान हुआ था। इससे सीख लेकर स्पेसएक्स और ज्यादातर अन्य रॉकेट कंपनियां रॉकेट के पुराने मॉडल पर लौट आई हैं। ड्रैगन सात लोगों तक बैठाने के योग्य है, लेकिन यह आमतौर पर कम लोगो को ले जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- SpaceX का अंतरिक्ष यान चार यात्रियों को लेकर रवाना, एलन मस्क की कंपनी आइएसएस के मिशन में हुई शामिल