Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DigiLocker क्या है और किस तरह इसका करें इस्तेमाल, जानें हर छोटी-बड़ी बातें

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 07 Aug 2018 07:52 AM (IST)

    DigiLocker की मदद से आप अपने सभी सरकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं

    DigiLocker क्या है और किस तरह इसका करें इस्तेमाल, जानें हर छोटी-बड़ी बातें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आपका कोई जरूरी डॉक्यूमेंट खो जाए तो आपको फिर से नया डॉक्यूमेंट्स बनाने में दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप इसे कहीं भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए DigiLocker की सुविधा प्रदान की है। DigiLocker को आप अपने आधार कार्ड के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं और इसका कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर्स को DigiLocker के जरिए वेरिफाई करने के लिए निर्देश दिया है। इसमें आपको गाड़ी के फिजिकल पेपर्स को साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होती है। आइए, जानते हैं DigiLocker किस तरह से काम करता है और आपके लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकता है?

    DigiLocker क्या है?

    सबसे पहला सवाल जो आपके मन में उठ रहा होगा वो यह कि DigiLocker क्या है और इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है। आपके इस सवाल का जबाब यह है कि DigiLocker एक क्लाउट बेस्ड सेवा है, जिसे भारत सरकार ने नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों जैसे कि सर्टिफिकेट्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के डि़जिटल यानी कि ऑनलाइन कॉपी को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की है। इस सेवा की शुरुआत पीएम मोदी ने 2015 में की। आप अपने डॉक्यूमेंट्स को लैपटॉप या ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस) के जरिए भी DigiLocker में सेव कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित, ऑनलाइन स्टोरेज है जिसमें आप अपने सभी सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सेव कर सकते हैं।

    DigiLocker पर अकाउंट कैसे करें रजिस्टर?

    DigiLocker पर अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजीलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर अपना अकाउट रजिस्टर कराना होगा। यहां अपना अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और आधार नंबर होना जरूरी है। जैसे ही आप अपना अकाउंट यहां रजिस्टर कर लेते हैं, आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के डिजिटल वर्जन को यहां अपलोड कर सकेंगे। साथ ही आपके आधार से लिंक सरकारी डॉक्यूमेंट्स भी यहां दिखाई देंगे।

    कितने डॉक्यूमेंट्स कर सकते हैं अपलोड?

    DigiLocker पर आपको 1 जीबी की क्लाउड स्टोरेज दी जाती है। इस स्पेस का इस्तेमाल आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट्स, गाड़ी के पेपर्स, जमीन या प्रापर्टी के दस्तावेज आदि को अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी दस्तावेजों को यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेन्टिफायर (URI) लिंक्स के जरिए भी यहां लिंक कर सकते हैं। 

    डॉक्यूमेंट्स कैसे करें अपलोड?

    डिजिलॉकर पर अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए आपको बस अपलोड योर डॉक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट की तस्वीर .jpg (ज्वॉइंट पिक्चर्स ग्रुप) या .PNG (पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स) फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं। एक बार डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं। आपको डॉक्यूमेंट को फिजिकली कैरी नहीं करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy Note 9 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

    WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, इन सेवाओं के लिए अब चुकाने होंगे पैसे

    UIDAI विवाद: गूगल ने मानी अपनी गलती, जानिए लोगों के फोन में जबरन नंबर सेव होने का पूरा सच